घोरमारा की घटना, लगाया मुखबिरी आरोप
Advertisement
साइबर ठगों ने युवक को पीटा
घोरमारा की घटना, लगाया मुखबिरी आरोप देवघर : मोहनपुर थाना क्षेत्र के घोरमारा के साइबर ठगों ने बुधवार को पुलिस मुखबिरी के आरोप युवक की पिटाई कर दी. घटना घोरमारा हाट के पास सुबह आठ बजे हुई है. पीड़ित युवक ने पूरी घटना की लिखित सूचना मोहनपुर थाना प्रभारी को दी है. युवक के अनुसार […]
देवघर : मोहनपुर थाना क्षेत्र के घोरमारा के साइबर ठगों ने बुधवार को पुलिस मुखबिरी के आरोप युवक की पिटाई कर दी. घटना घोरमारा हाट के पास सुबह आठ बजे हुई है. पीड़ित युवक ने पूरी घटना की लिखित सूचना मोहनपुर थाना प्रभारी को दी है.
युवक के अनुसार वह घोरमारा बाजार से अपनी बाइक पर सवार को होकर लौट रहा था, इसी क्रम में घोरमारा नीचे टोला के साइबर ठगों ने उक्त युवक को घेर लिया व अपने रिश्तेदारों के साथ मिलकर गाली-गलौच करते हुए जमकर मारपीट की. किसी तरह युवक घोरमारा हाट से निकल कर अपना घर पहुंचा तो उसे घर में अकेले पाकर साइबर ठग घोरमारा के एक दबंग व्यक्ति के साथ लाठी-डंडे के साथ पहुंचे व धमकी देते हुए कहा कि अगर पुलिस को घोरमारा में साइबर क्राइम की सूचना देना बंद नहीं किया तो जान से मार देंगे.
साइबर ठगाें ने उक्त युवक पर पुलिस को गुप्त ढंग से घोरमारा में साइबर क्राइम की सूचना पुलिस को देने का आरोप लगाया है. इस घटना से पीड़ित युवक व उनका पूरा परिवार भयभीत है. थाना प्रभारी दीपक कुमार ने भी युवक को मारपीट करने वालों पर कार्रवाई का भरोसा दिया है.
मालूम हो कि जम्मू-कश्मीर स्थित एक बैंक के वीसा कार्ड का गलत प्रयोग कर देवघर में चार लाख रूपये की इलेक्ट्रिक वायर की खरीदारी की गयी है. इस मामले में पुलिस को पता चला है कि घोरमारा नीचे टोला के ही साइबर ठगाें के सरगना ने इस घटना को अंजाम दिया है. यह मामला सामने आने के बाद मुखबिरी के आरोप में बुधवार को युवक की पिटाई कर दी.
युवक ने पुलिस से लगायी गुहार
मामला चार लाख रूपये की इलेक्ट्रिक वायर की खरीदारी का
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement