11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नहीं मिला गौरव का लैपटॉप व मोबाइल

प्रभात फॉलोअप पुलिस ने दर्ज नहीं की हत्या की प्राथमिकी देवघर : कर्नाटक के मणिपाल में मंगलवार को हनुमान टिकरी मुहल्ला निवासी कुमार गौरव का दाह-संस्कार किये जाने के बाद मृतक के बड़े भाई राजीव व उनके परिजन बुधवार को मणिपाल थाना पहुंचे. जहां उन लोगों ने थाना प्रभारी व केस के आइअो से मिले […]

प्रभात फॉलोअप पुलिस ने दर्ज नहीं की हत्या की प्राथमिकी

देवघर : कर्नाटक के मणिपाल में मंगलवार को हनुमान टिकरी मुहल्ला निवासी कुमार गौरव का दाह-संस्कार किये जाने के बाद मृतक के बड़े भाई राजीव व उनके परिजन बुधवार को मणिपाल थाना पहुंचे. जहां उन लोगों ने थाना प्रभारी व केस के आइअो से मिले व घटना के संबंध में सीसीटीवी फुटेज दिखाये जाने की मांग की. इसके लिए मणिपाल पुलिस ने राजीव झा व उनके परिजनों को रेल स्टेशन प्रबंधक से मिलने की सलाह दी. परिजनों ने जब गौरव का लैपटॉप व मोबाइल का जिक्र किया तो पुलिस ने लैपटॉप व स्मार्टफोन न मिलने की बात कही. जबकि स्मार्टफोन गुगल पिक्सल का अौर लैपटाप भी किसी ब्रांडेड कंपनी का था.
हालांकि पुलिस ने गौरव के पास से एक मोबाइल मिलने की बात कही जिस पर सिर्फ कॉल तो आ सकता है, मगर उससे बात नहीं हो सकती. पुलिस ने अब तक गौरव के नंबर का कॉल डिटेल निकाले जाने की प्रक्रिया तक शुरू नहीं की है. इन सारी घटनाअों पर गौर फरमायें तो पुलिसिया गतिविधि सवालों के घेरे में खड़ी है. उल्लेखनीय है कि शहर के हनुमान टिकरी मुहल्ला में रहने वाले रिटायर्ड स्वास्थ्य कर्मी गणेश झा के पुत्र कुमार गौरव का रविवार को उडुपी रेलवे स्टेशन में मौत हो गयी थी. इसके बाद गौरव के बड़े भाई राजीव झा व उनके परिजन मणिपाल व उडुपी पहुंच कर गौरव के लाश पोस्टमार्टम कराये जाने के बाद मंगलवार को दाहकर्म किया था.
उडुपी स्टेशन पहुंचे बड़े भाई व परिजन : मणिपाल थाना से निकल कर गौरव के बड़े भाई राजीव व उनके परिजन उडुपी रेलवे स्टेशन पहुंचे. जहां रेलवे स्टेशन प्रबंधक व आरपीएफ से संपर्क कर घटना की जानकारी लेने के सात सीसीटीवी फुटेज दिखाने की मांग की. स्टेशन प्रबंधक ने घटना पर अफसोस जताया. वहीं आरपीएफ पदाधिकारी ने सहयोग का आश्वासन देते हुए फुटेज उपलब्ध कराने की हामी तो भरी. मगर इसके लिए 16-20 फरवरी तक का समय लिया. क्योंकि उस स्टेशन व क्षेत्र के रेलवे का सारा डाटा मडगांव(गोड्डा) के सर्वर में जमा होने की बात कह कर मंगाने में समय लगने की बात कही. इस पर बड़े भाई ने 20 तक उडुपी में रहने में असमर्थता जतायी तो आरपीएफ ने किसी परिजन या यहां रहने वाले किसी व्यक्ति को अधिकृत कर उसके संपर्क नंबर देने की बात कही. जिसे बाद में फुटेज उपलब्ध करा दिया जायेगा. राजीव झा ने बताया कि फुटेज मिलने के बाद ही एफआइआर दर्ज कराया जायेगा.
संगम या गंगा सागर में होगा अस्थि िवसर्जन
इन सारी बातों की जानकारी देने के बाद राजीव झा ने बताया कि दाहकर्म के बाद गौरव की अस्थि को इलाहाबाद स्थित संगम या गंगासागर में विसर्जित किये जाने की योजना बतायी. मगर तय न होने पाने की स्थिति में फिलहाल कुछ न कह पाने की बात कही. अस्थि विसर्जित करने के बाद परिजनों के साथ देवघर लौटने की जानकारी दी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें