7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीआरपीएफ ने किया सामग्री का वितरण

चकाई : आदिवासी ग्रामीणों में पुलिस एवं प्रशासन के पक्ष में विश्वास बहाली को लेकर सीआपीएफ 215 बटालियन के कमांडेन्ट अमरेश कुमार के नेतृत्व में बुधवार को थाना क्षेत्र के नक्सल प्रभावित चीहरा विद्यालय में शिविर लगाकर ग्रामीणों और छात्र-छात्रा के बीच समाग्री का वितरण किया.इस दौरान स्वास्थ्य शिविर लगाकर प्रसिद्ध चिकित्सक प्रवीण कुमार सुमन […]

चकाई : आदिवासी ग्रामीणों में पुलिस एवं प्रशासन के पक्ष में विश्वास बहाली को लेकर सीआपीएफ 215 बटालियन के कमांडेन्ट अमरेश कुमार के नेतृत्व में बुधवार को थाना क्षेत्र के नक्सल प्रभावित चीहरा विद्यालय में शिविर लगाकर ग्रामीणों और छात्र-छात्रा के बीच समाग्री का वितरण किया.इस दौरान स्वास्थ्य शिविर लगाकर प्रसिद्ध चिकित्सक प्रवीण कुमार सुमन के नेतृत्व में टीम ने ग्रामीणों को जांच कर दवा भी दिया .इसके अलावे ग्रामीणों के बीच टाईल्स मेकर,आलु चिप्स मशीन,शिनटैक्स वाटर टैंक,रेडियो,सोलर लैंप,फुटबाल,वाली बाल,शौचालय शीट तथा छात्र-छात्रा के बीच स्कूल बैग,

ज्योमैट्री बाक्स,वाटर बोतल,टिफिन डब्बा आदि सामान वितरित किया गया़ जिससे ग्रामीणों एवं छात्रों में भारी उत्साह देखा गया़ मौके पर सीआपीएफ कमांडेट अमरेश कुमार ने कहा कि पुलिस आपके सहयोग को लेकर दिनरात तत्पर रहता है.आप पुलिसिया कार्रवाई सहयोग कर शांति से अपना जीवन बसर करें.उन्होने साफ शब्दों में कहा कि हथियार और हिंसा के सहारे किसी भी बात का निदान नहीं हो सकता है.हिंसा को अपना कर चलने वाले लोग समाज में शांति बहाल नहीं कर सकते हैं.इस दौरान उन्होने लोगों से हिंसा का रास्ता छोड़कर समाज के मुख्यधारा में जुड़ने की भी अपील किया. शिविर में आये ग्रामीण रसिया हासदा,ओधा टुडु,चुनकु किस्कु,बड़की वास्के आदि ने बताया कि हमलोगों को पुलिस द्वारा इलाज कर दवाई दी गई़ यह बहुत अच्छा लगा तथा हम इससे काफी खुश है़ं मौके पर कमांडेन्ट ब्रजेश,सुरेश एन,मोनिका साल्के,चकाई थानाध्यक्ष कपिलदेव प्रसाद,मनोज झा आदि मौजुद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें