नाला निर्माण के लिए खोदी गयी मिट्टी को सड़क पर रख दिये जाने के कारण आवागमन में लोगों को परेशानी हो रही है
Advertisement
वाहन परिचालन ठप लापरवाही. नाला निर्माण की मिट्टी सड़क पर फेंकी
नाला निर्माण के लिए खोदी गयी मिट्टी को सड़क पर रख दिये जाने के कारण आवागमन में लोगों को परेशानी हो रही है सुपौल : कीर्तन भवन से वीणा जाने वाली सड़क के किनारे नाला का निर्माण कराया जा रहा है, लेकिन संवेदक की लापरवाही के कारण लोगों को आवागमन में परेशानी होती है. दरअसल […]
सुपौल : कीर्तन भवन से वीणा जाने वाली सड़क के किनारे नाला का निर्माण कराया जा रहा है, लेकिन संवेदक की लापरवाही के कारण लोगों को आवागमन में परेशानी होती है. दरअसल नाला निर्माण के लिए संवेदक द्वारा मशीन से खुदाई करा कर निर्माण कार्य आरंभ किया गया. योजना के अनुरूप अधिकतर हिस्से में निर्माण कार्य पूर्ण भी कर लिया गया है, लेकिन निर्माण की गुणवत्ता से लेकर हो रही देरी व संवेदक की मनमानी तक लोगों के लिए परेशानी का कारण बन रही है.
निर्माण कार्य के लिए खोदी गयी मिट्टी को सड़क पर ही रख दिया है. इसके कारण उक्त सड़क से आवागमन में लोगों को परेशानी हो रही है. इसके अलावा निर्माण कार्य में देरी व गुणवत्ता में अनदेखी का मामला डीएम से लेकर जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी और यहां तक कि नगर आवास व विकास विभाग के प्रधान सचिव तक पहुंच चुका है. आवेदन वार्ड के ही करीब दर्जन भर लोगों ने दाखिल किया है. जिसमें समयावधि समाप्त होने के चार माह बाद भी निर्माण पूरा नहीं करने व निर्माण कार्य में अनियमितता का आरोप लगाया गया है.
स्थानीय लोगों को भी हो रही परेशानी : स्थानीय अशोक पासवान, बबलू चौधरी,
विकास साह, मुन्ना कामत, सुपुल साह, ननकी महतो, चरित्र कामत आदि ने कहा कि करीब एक सप्ताह से यहां नाला निर्माण का कार्य रुका हुआ है, जबकि नाला के लिए खोदी गयी मिट्टी बीते 10 दिनों से सड़क पर पड़ी हुई है. नतीजा है कि दोपहिया से लेकर चारपरिहया वाहनों तक का परिचालन इस मार्ग से संभव नहीं हो पा रहा है. अधिकतर वाहन चालक या तो लौट जाते हैं या फिर गली-मुहल्ले से हो कर मिट्टी के ढेर को पार करते हैं, जबकि साइकिल सवार भी बमुश्किल पैदल सफर तय करते हैं. लोगों की मानें तो सड़क पर जमा मिट्टी के कारण यहां के निवासियों को सबसे अधिक परेशानी झेलनी पड़ रही है. वार्ड संख्या 25 के पार्षद गंगा प्रसाद साह के अनुसार प्रशासनिक अधिकारियों से मामले की शिकायत की गयी है. बावजूद संवेदक अपनी मनमरजी से काम कर रहा है. जिसका खामियाजा आम लोगों को भुगतना पड़ रहा है.
लाखों की लागत से हो रहा निर्माण
कीर्तन भवन से वीणा जाने वाली यह सड़क नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड संख्या 24 व 25 की सीमा पर अवस्थित है, जहां कीर्तन भवन से शनि मंदिर तक लगभग 40 लाख की लागत से नाला निर्माण का कार्य हो रहा है. स्थानीय लोगों की मानें तो अनुबंध के अनुसार दिसंबर माह तक नाला निर्माण का कार्य पूर्ण कर लेना था, लेकिन दो माह बाद भी कार्य अधूरा है. हालांकि मामला अनुमंडलीय लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी के पास पहुंचने के बाद संवेदक को 20 जनवरी तक का समय विस्तार दिया गया था. बावजूद निर्माण कार्य अधूरा है. इसके अलावा निर्माण कार्य में निर्धारित अनुपात में बालू-सीमेंट आदि का प्रयोग नहीं हो रहा है और गुणवत्ता का भी ख्याल नहीं रखा जा रहा है. संवेदक पर योजना का सूचना बोर्ड को लेकर भी स्थानीय लोगों ने डीएम से शिकायत की है. जिसमें योजना के बाबत पूरी जानकारी सार्वजनिक नहीं करने का आरोप लगाया गया है.
नाला निर्माण को लेकर रास्ता फिलहाल अवरूद्ध है, जो अगले कुछ दिनों तक जारी रह सकता है. कोई वैकल्पिक व्यवस्था नहीं रहने के कारण परेशानी हो रही है, जबकि निर्माण कार्य के बाबत डीएम के स्तर से जांच दल का गठन किया गया है. उनके स्तर से ही मामले की जांच करायी जा रही है.
सुशील कुमार, कार्यपालक पदाधिकारी, नगर परिषद, सुपौल
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement