नरकटियागंज : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने जिला सम्मेलन को सफल बनाने में लिए जुट गए है. इसके लिए लगातार जनसंपर्क अभियान चलाकर छात्रों से संपर्क किया जा रहा है. इसकी जानकारी देते हुए नगर मंत्री रौशन कुमार ने बताया कि बेतिया में 10 फरवरी को होने वाले सम्मेलन में नरकटियागंज से 1200 छात्र भाग लेंगे. इसके लिए नगर के टी पी वर्मा कॉलेज, प्लस टू उच्च विद्यालय, रेलवे प्रवेशिका विद्यालय सहित आसपास के ग्रामीण क्षेत्र के विद्यालयों से संपर्क किया जा रहा है.
उन्होंने बताया कि सम्मेलन में बीएसएसी प्रश्न पत्र लीक, एससी-एसटी छात्रावास की दुर्दशा, बेरोजगारी, विद्यालयों में शिक्षक की कमी आदि पर चर्चा होगी. पूर्व कॉलेज अध्यक्ष ने बताया कि जिला सम्मेलन में शामिल होने से नए- नए अनुभवों की जानकारी मिलती है.