समस्तीपुर : नोटबंदी के बाद डाक विभाग के 200 खाता इनकम टैक्स की जांच के दायरे में आ गये हैं. इन खातों में इस दौरान 2.5 लाख से ज्यादा की राशि जमा की गयी है. जांच के लिये खाताधारकों की सूची आयकर विभाग ने डाक विभाग से मांगी है. इस सूची में खाताधारकों का विस्तृत ब्योरा देने को कहा है. किस-किस तिथि को कितनी राशि जमा की गयी है, इसकी जानकारी भी मांगी है. डाक अधीक्षक बीएल मिश्र ने बताया कि ऐसे सभी खाताधारकों का ब्योरा आयकर विभाग को भेजा जा रहा है. जहां से इसकी जांच की जायेगी. बता दें कि नोटबंदी के बाद बैंक के साथ ही डाकघरों को भी केंद्र बनाया गया था. जहां नोट बदलने के साथ ही पुराने नोट भी जमा किये जा रहे थे. बैंक में जमा करने की समस्याओं को देखते हुए कई ग्राहकों ने डाकघरों में राशि जमा किये थे.
Advertisement
इनकम टैक्स के रडार पर डाक विभाग के 200 खाते
समस्तीपुर : नोटबंदी के बाद डाक विभाग के 200 खाता इनकम टैक्स की जांच के दायरे में आ गये हैं. इन खातों में इस दौरान 2.5 लाख से ज्यादा की राशि जमा की गयी है. जांच के लिये खाताधारकों की सूची आयकर विभाग ने डाक विभाग से मांगी है. इस सूची में खाताधारकों का विस्तृत […]
तीन माह से डाकघरों में नहीं है रेवेन्यू टिकट : डाकघरों में तीन माह से रेवेन्यू टिकट नहीं मिल रहा है. प्रधान डाकघर में ही जब रेवेन्यू टिकट नहीं है, तो ग्रामीण डाकघरों में इसकी उपलब्धता की स्थिति तो और भी खराब है. ग्राहक डाकघर में आते हैं, मगर जब काउंटर पर रेवेन्यू टिकट की खोज करने जाते हैं, तो उन्हें निराशा हाथ लगती है. जनसंपर्क निरीक्षक शैलेश सिंह ने बताया कि कोषागार से डाकघर को रेवेन्यू टिकट बिक्री के लिये प्राप्त होता है. नोटबंदी के कारण रेवेन्यू टिकट की छपाई कम हुई है. इसके कारण जिला में इसकी किल्लत की समस्या बन रही है. कोषागार को कई बार पत्र भेजा गया है. वहां से यह जानकारी दी जाती है कि मुख्य कोषागार में भी टिकट नहीं उपलब्ध होने के कारण जिला को आपूर्ति नहीं की जा रही है. वहीं डाकघरों में चेकबुक की किल्लत भी खड़ी हो गयी है. डाक मुख्यालय से चेक बुक पर्याप्त संख्या में नहीं दिये जाने के कारण खाताधारकों को चेक बुक उपलब्ध नहीं हो पा रहा है. मांग के औसत 25 फीसदी चेक बुक की सप्लाई ही मुख्यालय स्तर से की जा रही है. इससे ऐसे खाताधारक जो समस्तीपुर से बाहर रह रहे हैं. उन्हें राशि भुगतान की समस्या आड़े आ गयी है. चेकबुक नहीं मिलने के कारण इन्हें राशि का भुगतान नहीं हो पा रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement