23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बैंक लूट घटना के बाद जरमुंडी के विभिन्न बैंकों की सुरक्षा बढ़ी

बासुकिनाथ : बैंक लूट की घटना के बाद जरमुंडी प्रखंड के विभिन्न बैंकों की सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गयी है. बैंक के अधिकारी सुरक्षा के मददेनजर सक्रिय हो गये हैं. कर्मियों को आवश्यक निर्देश भी दिया गया है. सुरक्षा के लिहाज से बैंक खुलने से लेकर बंद होने तक पुलिस भैन की गश्ती होते रहती […]

बासुकिनाथ : बैंक लूट की घटना के बाद जरमुंडी प्रखंड के विभिन्न बैंकों की सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गयी है. बैंक के अधिकारी सुरक्षा के मददेनजर सक्रिय हो गये हैं. कर्मियों को आवश्यक निर्देश भी दिया गया है. सुरक्षा के लिहाज से बैंक खुलने से लेकर बंद होने तक पुलिस भैन की गश्ती होते रहती है. भारतीय स्टेट बैंक बासुकिनाथ, जरमुंडी, बाराटांड़, तालझारी, बीओआइ, सीबीआइ,ग्रामीण बैंक, इलाहाबाद बैंक आदि बैंकों में सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सीसीटीवी लगायी गयी है.

जो 24 घंटा सक्रिय रहता है. एसबीआइ के प्रबंधक दीपक कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि बैंक में बिना अस्त्र के गार्ड है तथा दो चौकीदार की प्रतिनियुक्ति है. बैंक परिसर एवं कैश काउंटर के सामने कतारबद्ध लोगों पर पैनी नजर रखने का निर्देश कर्मियों को दिया गया. सुरक्षा के लिए आर्म्स के साथ गार्ड की मांग बैंक के वरीय अधिकारियों से की गयी है. एसबीआइ के बाहर सड़क पर भी आनेजाने वाले हर व्यक्ति एवं बैंक के सामने जुटे हुए लोगों का भी सीसीटीवी द्वारा उस पर नजर रखी जाती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें