11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आवास बोर्ड के 272 नये फ्लैट का निर्माण जून से

भागलपुर : बिहार आवास बोर्ड बरारी स्थित हाउसिंग बोर्ड की खाली पड़ी जमीन पर जी-9 से लेकर जी- 13 मंजिल वाले फ्लैट का निर्माण कार्य करेगी. इसी माह से टेंडर की प्रक्रिया शुरू हो जायेगी. फ्लैट बनाने की सभी प्रक्रिया अप्रैल तक पूरा होने पर जून से फ्लैट बनाने का काम शुरू हो जायेगा. लगभग […]

भागलपुर : बिहार आवास बोर्ड बरारी स्थित हाउसिंग बोर्ड की खाली पड़ी जमीन पर जी-9 से लेकर जी- 13 मंजिल वाले फ्लैट का निर्माण कार्य करेगी. इसी माह से टेंडर की प्रक्रिया शुरू हो जायेगी.

फ्लैट बनाने की सभी प्रक्रिया अप्रैल तक पूरा होने पर जून से फ्लैट बनाने का काम शुरू हो जायेगा. लगभग दो साल में इस फ्लैट बनने की संभावना है. दो साल से इस फ्लैट निर्माण की बात हो रही थी. इस बार मुख्यालय द्वारा इस काम को वरीयता की सूची में रखा गया है. इस योजना के लिए 100.15 करोड़ रुपया का आवंटन है. इस का निर्माण कार्य इंजीनियरिंग रिक्रूमेंट कंस्ट्रक्शन के आधार पर होगा. 272 फ्लैट में थ्री बीएचके के अलावा थ्री बीएचके स्टडी की तरह बनाया जायेगा. हाउसिंग बोर्ड की लीची बागान के पास की जमीन पर इसका निर्माण कार्य किया जायेगा.
लॉटरी के आधार पर होगा आवंटन प्रक्रिया : इस फ्लैट के बन जाने पर आवंटन प्रक्रिया को सहज किया गया है. आवास बोर्ड द्वारा फ्लैट के आवंटन प्रक्रिया को लॉटरी के आधार पर किया गया है. फ्लैट लेने के लिए लॉटरी सिस्टम होगा. लॉटरी सिस्टम में जिसका नाम आयेगा उसे फ्लैट का आवंटन नियमानुसार किया जायेगा. लेकिन इस फ्लैट को लेने में एकमुश्त राशि और किस्त के आधार पर लिया जायेगा. बच्चों के खेलने के पार्क,रोशनी की होगी 24 घंंटे व्यवस्था
बनने वाले फ्लैट मेंं बच्चों के खेलने के पार्क, झूला, गाड़ियोंं के रखने के लिए जगह और 24 घंटे बिजली की व्यवस्था होगी.
बिना आवंटित फ्लैट के आवंंटन की प्रक्रिया भी लॉटरी सिस्टम से
बरारी हाउसिंग बोर्ड की जमीन पर बनाये गये पहले के 210 फ्लैट जो आवंटित नहीं हैं, उसका भी आवंटन लॉटरी सिस्टम से ही होगा. बोर्ड ने मुख्यालय द्वारा इसकी रिपोर्ट भेज दी है. अब मुख्यालय से आदेश मिलने के बाद इसके आवंटन की प्रक्रिया शुरू हो जायेगी.
इसी माह से टेंडर की प्रक्रिया होगी शुरू
अवैध कब्जाधारियों को मकान खाली करने के लिए की माइकिंग
बुधवार को आवास बोर्ड के कार्यपालक अभियंता गुलाम सरवर ने बोर्ड के मकान और खाली पड़ी जमीन पर अवैध कब्जाधारियों को खाली करने के लिए माइकिंग का काम शुरू कर दिया गया. 15 फरवरी तक मकान और खाली जमीन को खाली करने को कहा गया है. नहीं तो बोर्ड दंडाधिकारी और पुलिस बल के साथ खाली करायेगा.
लॉटरी के हिसाब से होगी आवंटन प्रक्रिया, अपार्टमेंट से सस्ता होगा मकान
नौ, 11 और 13 मंजिल का होगा फ्लैट, थ्री बीएचके प्लस थ्री बीएचके स्टडी वाला होगा फ्लैट
हाउसिंग बोर्ड स्थित लीची बागान के पास बनेगा फ्लैट

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें