दुखद. टैंकलॉरी ने छात्रा को कुचला, लोगों का स्कूल के शिक्षकों पर बरसा आक्रोश
Advertisement
एचएम व शिक्षक को पीटा, किया जाम
दुखद. टैंकलॉरी ने छात्रा को कुचला, लोगों का स्कूल के शिक्षकों पर बरसा आक्रोश भवानीपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत एनएच 31 के नवोदय चौक पर चकरामी गांव के पास बुधवार को अपराह्न करीब 3:10 बजे एक तेल लदी टैंकलॉरी ने मन्नू साह की पुत्री रामपरी (07) को कुचल दिया. इससे उसकी मौके पर ही मौत हो […]
भवानीपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत एनएच 31 के नवोदय चौक पर चकरामी गांव के पास बुधवार को अपराह्न करीब 3:10 बजे एक तेल लदी टैंकलॉरी ने मन्नू साह की पुत्री रामपरी (07) को कुचल दिया. इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी.
नारायणपुर : बच्ची प्राथमिक विद्यालय ब्राह्मण टोला चकरामी में पहली कक्षा में पढ़ती थी. वह स्कूल से घर जा रही थी. एनएच पार करने के दौरान यह हादसा हुआ. बच्ची की मौत के लिए ग्रामीणों ने स्कूल के शिक्षक व प्रधानाध्यापक को जिम्मेदार मानते हुए उन्हें बंधक बना लिया और उनके साथ मारपीट करने लगे. लोगों ने कुछ देर के लिए रोड भी जाम कर दिया.
ग्रामीणों का आरोप : ग्रामीण शेखर साह, संतोष साह, रौशन साह, महेश साह आदि का आरोप था कि शिक्षक पवन शर्मा एलआइसी के एजेंट हैं. वह स्कूल में हाजिरी बनाकर निकल जाते हैं. स्कूल में समय से पहले तीन बजे ही छुट्टी दे दी जाती है.
पुलिस ने कराया मुक्त : सूचना मिलने पर भवानीपुर के थानाध्यक्ष सुदिन राम पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे. प्रमुख प्रतिनिधि मंटू कुमार यादव, मुखिया नरेंद्र कुमार, सरपंच पंकज यादव, बंटी झा भी पहुंचे. सभी ने लोगों को समझा कर शांत किया और शिक्षक व प्रधानाध्यापक को मुक्त कराया. पुलिस ने टैंकलॉरी को कब्जे में ले लिया और शव को पोस्टमार्टम के लिए नवगछिया अनुमंडलीय अस्पताल भेजा.
कहते हैं प्रधानाध्यापक : प्रधानाध्यापक निरोज रजक ने कहा कि हादसे की शिकार हुई छात्रा मेरे विद्यालय की नहीं है. राजनीति के तहत हमलोगों के साथ मारपीट की गयी.
कहते हैं थानाध्यक्ष : थानाध्यक्ष सुदिन राम ने बताया कि मृतका के पिता के बयान पर टैंकलॉरी के चालक पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. पोस्टमार्टम के बाद देर शाम शव परिजनों को सौंप दिया गया.
परिजनों कर रहे विलाप : बच्ची की मौत से उसकी मां संगीता देवी, पिता मन्नू साह, बहन मुस्कान, ओमप्रिया, भाई हिमांशु व राजा का रो-रो कर बुरा हाल था.
मारुति-टेंपो में टक्कर छह यात्री जख्मी
विक्रमशिला पहुंच पथ पर गरैया के पास बुधवार को ऑटो और मारुति कार के बीच टक्कर हो गयी, जिसमें ऑटो चालक सहित ऑटो पर सवार छह यात्री घायल हो गये. घायल गुंजन झा, गीता देवी, मनीषा देवी, दिलखुश व राधिका कुमारी मकंदपुर के हैं. स्थानीय लोगों ने अनुमंडल अस्पताल पहुंचाया. परबत्ता के थानाध्यक्ष एके आजाद ने बताया कि मारुति कार को जब्त कर लिया गया है.
रिक्शा चालक जख्मी
नवगछिया. गोशाला रोड के पास बुधवार को टेंपो ने पीछे से रिक्शा में धक्का मार दिया, जिससे रिक्शा चालक हरनाचक निवासी पारो सिंह जख्मी हो गया. स्थानीय लोगों ने उसका इलाज एक स्थानीय अस्पताल में कराया.
सुलतानगंज . असरगंज-शंभूगंज रोड में टेंपो के धक्का से वृद्ध रोशन यादव जख्मी हो गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement