8.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बाइकर्स गैंग ने सहिया से 13.50 हजार छिनतई की

मुफस्सिल : नरसंडा चौक स्थित महावीर मंदिर के पास हुई घटना बैग में 13500 नकद, दो मोबाइल, पासबुक, सोने का टॉप्स था चाईबासा : मुफस्सिल थानांतर्गत सुफलसाई के नरसंडा चौक स्थित महावीर मंदिर के पास पक्की सड़क पर मंगलवार की दोपहर 1:45 बजे हेलमेट पहने बाइक सवार दो युवकों ने सहिया से 13.5 हजार रुपये […]

मुफस्सिल : नरसंडा चौक स्थित महावीर मंदिर के पास हुई घटना

बैग में 13500 नकद, दो मोबाइल, पासबुक, सोने का टॉप्स था
चाईबासा : मुफस्सिल थानांतर्गत सुफलसाई के नरसंडा चौक स्थित महावीर मंदिर के पास पक्की सड़क पर मंगलवार की दोपहर 1:45 बजे हेलमेट पहने बाइक सवार दो युवकों ने सहिया से 13.5 हजार रुपये से भरा बैग छिनतई कर ली. सदर प्रखंड के बड़ा गुइरा निवासी सहिया संगीता सुंडी अपनी भाभी के साथ साइकिल से सदर अस्पताल में सहियाओं की बैठक में शामिल होने जा रही थी. बैग में 13500 रुपये नकद, दो मोबाइल, दो एटीएम कार्ड, चार पासबुक, सोने का टॉप्स था. पीड़िता ने मुफस्सिल थाने में दो अज्ञात बाइक सवार के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. लाल रंग की बाइक पर चाईबासा की ओर भागे अपराधी.
दर्ज मामले के अनुसार चक्रधरपुर की ओर से आ रही लाल रंग की बाइक पर सवार दो युवकों ने साइकिल के आगे डाले में रखे काले रंग का बैग उठाकर चाईबासा की ओर फरार हो गये. दोनों हेलमेट पहने हुए थे. पीड़िता ने शोर मचाया, लेकिन तबतक दोनों फरार हो चुके थे. वह रुपये एलआइसी में जमा करने जा रही थी. 31 जनवरी व चार फरवरी को भी हुई थी छिनतई. ज्ञात हो कि बीते 31 जनवरी को बाइक सवार दो बदमाशों ने तसर विभाग के महिला कर्मी मन कुमारी देवी से 20 हजार रुपये छीन लिए थे. वहीं चार फरवरी को कोल्हान विश्वविद्यालय के पीजी पार्ट-1 की छात्रा स्मिता सुंडी से 3000 हजार रुपये छीन लिए थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें