11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

33 लाख बकाया है राजकीय वीएम इंटर कॉलेज पर

कई सरकारी विभागों से नगर पर्षद को करनी है वसूली सीवान : शहरी भवनों पर लगनेवाले होल्डिंग टैक्स की वसूली में नगर पर्षद लगातार फ्लॉप साबित हो रहा है. पिछले तकरीबन 50 वर्षों से ऐसे कई सरकारी विभाग हैं, जिनके द्वारा टैक्स की वसूली नहीं हो सकी है. ऐसे में विभाग को अब भी एक […]

कई सरकारी विभागों से नगर पर्षद को करनी है वसूली

सीवान : शहरी भवनों पर लगनेवाले होल्डिंग टैक्स की वसूली में नगर पर्षद लगातार फ्लॉप साबित हो रहा है. पिछले तकरीबन 50 वर्षों से ऐसे कई सरकारी विभाग हैं, जिनके द्वारा टैक्स की वसूली नहीं हो सकी है. ऐसे में विभाग को अब भी एक करोड़ 66 लाख 3 हजार 666 रुपये की वसूली करनी है. इसमें सबसे अधिक 47 लाख रुपये बिजली विभाग के दफ्तर पर बकाया है. विभाग का खुद मानना है कि लगातार प्रयास के बाद भी सरकारी विभागों द्वारा होल्डिंग टैक्स समय से नहीं जमा किया जा रहा है.
आलम यह है कि होल्डिंग टैक्स बढ़ कर पिछले 56 वर्षों में करोड़ों का आंकड़ा पार कर गया है. वहीं, नियमानुसार प्रत्येक वर्ष विभाग सरकारी व गैर सरकारी भवनों का होल्डिंग टैक्स का निर्धारण कर वसूली करता है. समय से वसूली नहीं होने के चलते प्रत्येक वर्ष यह रकम बढ़ती जा रही है. बकाये पर गौर करें, तो कार्यपालक अभियंता, विद्युत विभाग के ऊपर 47 लाख 84 हजार 701 रुपये हैं. इसके बाद बड़ी रकम के रूप में राजकीय वीएम इंटर कॉलेज पर बकाया है. यहां कुल बकाया रकम 33 लाख 15 हजार 280 है. इसके अलावा डीएम कार्यालय व आवास तथा अतिथि गृह पर सात लाख 95 हजार 749 रुपये, सदर अनुमंडल पदाधिकारी कार्यालय पर 18 हजार 410 रुपये, अधीक्षक मंडल कारा पर 97 हजार 90 रुपये, सदर अंचलाधिकारी पर 66 हजार 354 रुपये,
कार्यपालक अभियंता लोक निर्माण विभाग प्रमंडल सीवान पर 10 लाख 21 हजार 954 रुपये, प्रधान डाकघर पर 94 हजार 822 रुपये, अनुमंडल पदाधिकारी, सिंचाई विभाग पर एक लाख 932 रुपये, जिला अभियंता जिला पर्षद सीवान पर छह लाख 24 हजार 850 रुपये, सीवान जंकशन पर एक लाख 79 हजार 396 रुपये, कार्यपालक अभियंता, सारण नहर प्रमंडल सीवान पर 24 लाख 77 हजार 340 रुपये, अनुमंडल कृषि पदाधिकारी पर 40 हजार 376 रुपये, प्राचार्य संस्कृति महाविद्यालय पर 38 हजार 786 रुपये, प्रधानाचार्य डीएवी मिडिल स्कूल पर 2518 रुपये, प्रधानाचार्य डीएवी काॅलेज पर 14 हजार 51 रुपये,
प्रधानाचार्य डीएवी उच्च विद्यालय पर 23 हजार 847 रुपये, कार्यपालक अभियंता पीएचइडी पर दो लाख 13 हजार 170 रुपये, प्राचार्य महिला प्रशिक्षण महाविद्यालय आठ लाख 12 हजार 550 रुपये, महाप्रबंधक बिहार स्टेट सुगर काॅरपोरेशन न्यू शुगर मिल पर दो लाख 85 हजार 915 रुपये, महाप्रबंधक एसकेजी चीनी मिल पर दो लाख 11
हजार 264 रुपये, एसडीओ दूरसंचार पर पांच लाख 26 हजार 660 रुपये, कार्यपालक अभियंता बाढ़ नियंत्रण तीन लाख 62 हजार 250 रुपये, सचिव रेड क्राॅस सोसाइटी पर 22 हजार 10 रुपये, जिला एवं सत्र न्यायाधीश 58 हजार 298 रुपये, जिला निबंधन पर 35 हजार 330 रुपये, सेंट्रल को ऑपरेटिव बैंक पर 43 हजार 622 रुपये, वाणिज्य कर पर 12 हजार 570 रुपये, दयानंद आयुर्वेद अस्पताल एवं कॉलेज पर दो लाख 67 हजार 34 रुपये, दारोगा प्रसाद राय इंटर कॉलेज पर 90 हजार 626 रुपये बकाया है.
मार्च के अंत में बकाया जमा करने पर ब्याज में छूट
नगर पर्षद ने शासन के आदेश पर अगले 31 मार्च तक बकाया होल्डिंग टैक्स जमा करने पर ब्याज माफ कर दिया जायेगा. इसके लिए प्रत्येक वार्ड में शिविर लगाये जायेंगे. नगर पर्षद के कार्यपालक पदाधिकारी आरके लाल ने कहा कि होल्डिंग टैक्स जमा करने के लिए विशेष शिविर का आयोजन सभी वार्ड में जल्द ही होनेवाला है. इसके अलावा, जिनके यहां ज्यादा राशि बाकी है, उन्हें ब्याज की राशि पर छूट मिलेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें