जहानाबाद : नगर थाना क्षेत्र के कल्पा ओपी अंतर्गत किनारी बाजार में सड़क जाम कर प्रदर्शन करने के मामले में कल्पा ओपी में एफआइआर दर्ज की गयी है. ओपी प्रभारी लालबहादुर यादव के बयान पर दर्ज प्राथमिकी में 19 लोगों को नामजद बनाया गया है. 50-60 अज्ञात लोगों पर भी मामला दर्ज किया गया है. दर्ज एफआइआर में कहा गया है कि नामजद एवं अज्ञात लोगों के द्वारा सड़क जाम किये जाने से आवागमन बाधित हुआ. लोगों को परेशानी हुई.
पुलिस जब समझाने गयी तब उनके साथ अपशब्द का प्रयोग किया गया. बता दें कि मंगलवार को ठाकुरबाड़ी की जमीन का गलत ढंग से रजिस्ट्री करा उस पर अवैध कब्जा कर निर्माण कार्य कराने का आरोप लगा लोगों ने किनारी बाजार में घंटों सड़क जाम कर प्रदर्शन किया था. इधर इसी मामले में ककड़िया गांव के निवासी सुभाष पासवान ने एससीएसटी थाने में एक प्राथमिकी दर्ज करायी है. उनका कहना है कि उन्होंने एसडीओ के आदेशानुसार किनारी में अपनी जमीन पर गृह निर्माण का कार्य शुरू किया था.