23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अब बाजार में उपलब्ध करायेगी सरकार

पांच साल बाद राज्य में गेहूं का होगा रिकॉर्ड उत्पादन, उत्पादन में कृषि रोड मैप के लक्ष्य को पार कर जायेगा राज्य पटना : राज्य में पांच साल बाद गेहूं का रिकॉर्ड उत्पादन होने की संभावना है. कृषि विभाग की गेहूं की संभावित उपज के अनुमान के अनुसार राज्य में इस साल कम से कम […]

पांच साल बाद राज्य में गेहूं का होगा रिकॉर्ड उत्पादन, उत्पादन में कृषि रोड मैप के लक्ष्य को पार कर जायेगा राज्य
पटना : राज्य में पांच साल बाद गेहूं का रिकॉर्ड उत्पादन होने की संभावना है. कृषि विभाग की गेहूं की संभावित उपज के अनुमान के अनुसार राज्य में इस साल कम से कम 47 लाख टन से अधिक उपज होगी. वहीं उत्पादकता भी 2244 किलो प्रति हेक्टेयर से बढ़कर 2255 किलो प्रति हेक्टेयर तक पहुंच जायेगा.
मौसम की मेहरबानी से अधिक उपज की संभावना के बारे में कृषि विभाग के अधिकारी ने बताया कि तीसरे और चौथे अनुमान तक यह उपज कम से कम 65 लाख टन तक पहुंच जायेगा. विभाग हर साल अर्थ एवं सांख्यिकी निदेशालय द्वारा उपज का अनुमान लगाता है. अधिकारी ने बताया कि दूसरे अनुमान में ही मिले आंकड़ों से अनुमान में इस साल गेहूं की उपज की पिछले सभी सालों के रिकॉर्ड टूटने की संभावना है. अब तक सबसे अधिक गेहूं का उत्पादन 2012-13 में 61 लाख टन का रिकॉर्ड कायम है. उस साल भी राज्य में गेहूं के उत्पादन के लिए मौसम उपयुक्त था. उस साल प्रति हेक्टेयर उत्पादकता भी 2855 किलो प्रति हेक्टेयर तक पहुंच गया था.
विभागीय अधिकारी ने बताया कि पांच साल पूर्व धान का भी रिकॉर्ड उत्पादन हुआ था. 2016 में पांच साल पहले हुई धान की उपज का रिकॉर्ड तोड़ दिया. कृषि विभाग के अधिकारी ने बताया कि इस साल गेहूं के उत्पादन का लक्ष्य 61 लाख टन तय किया था. कृषि रोड मैप में इस साल के लिए लक्ष्य 65 लाख टन तय है. विभाग को उम्मीद है कि यह उत्पादन लक्ष्य को पार कर जायेगा.
कृषि वैज्ञानिक अनिल कुमार झा ने बताया कि पांच साल बाद राज्य में गेहूं के उपज के मुताबिक तापमान बना रहा. समय पूर्व तापमान में वृद्धि से गेहूं की उपज पर बुरा असर पड़ता है. झा ने कहा कि धान की खेती के लिए भी 2012-13 के बाद इस 2016 में आवश्यकतानुसार समय-समय पर बारिश हुई. धान की तैयारी के समय पर मौसम का सहयोग मिला. उन्होंने कहा कि मार्च में भी मौसम ठीक रहा तो गेहूं की रिकॉर्ड तोड़ उत्पादन का लाभ मिलेगा. वहीं दूसरी ओर अर्थ एवं सांख्यिकी निदेशालय से मिल रहे उपज की संभावना के आधार पर सहकारिता विभाग भी किसानों से गेहूं खरीद की तैयारी शुरू कर दी है. विभाग में गेहूं के साथ मक्का की खरीद पर भी विचार शुरू हो गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें