17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अब राशन दुकानों में भी डेबिट क्रेडिट कार्ड से होगा लेन-देन

गुड न्यूज. डिजिटल पेमेंट को बढ़ावा देने की कवायद कोलकाता. डिजिटल पेमेंट को बढ़ावा देने की हर स्तर पर कोशिश हो रही है. इस सिलसिले में एक कदम आगे बढ़ाते हुए अब राशन दुकानों में भी डेबिट व क्रेडिट कार्ड से लेन-देन की व्यवस्था शुरू की जा रही है. इसके लिए सभी राशन दुकानों में […]

गुड न्यूज. डिजिटल पेमेंट को बढ़ावा देने की कवायद
कोलकाता. डिजिटल पेमेंट को बढ़ावा देने की हर स्तर पर कोशिश हो रही है. इस सिलसिले में एक कदम आगे बढ़ाते हुए अब राशन दुकानों में भी डेबिट व क्रेडिट कार्ड से लेन-देन की व्यवस्था शुरू की जा रही है.
इसके लिए सभी राशन दुकानों में पीआेएस (प्वायंट ऑफ सेल्स) मशीन लगानी होगी. इस संबंध में केंद्रीय वित्त सचिव अशोक लवासा ने राज्य के खाद्य सचिव अनिल वर्मा को एक पत्र भेजा है. खाद्य विभाग के सूत्रों के अनुसार केंद्रीय वित्त सचिव ने पत्र में लिखा है कि डिजिटल राशन कार्ड के साथ-साथ अब राशन के बिल को भी डिजिटल लेन-देन करना होगा. इसके लिए राशन दुकानों में पीआेएस मशीन लगानी होगी, जिसकी व्यवस्था केंद्रीय खाद्य विभाग करेगा. इस मशीन को कैसे चलाया जाता है, यह बताने के लिए केंद्रीय खाद्य विभाग राशन डीलरों को प्रशिक्षण देगा. राज्य खाद्य विभाग के अनुसार वर्तमान में राज्य में नया डिजिटल राशन कार्ड का वितरण किया जा रहा है.
यह काम पूरा होने के बाद पीआेएस मशीन लगाने का काम शुरू किया जायेगा. खाद्य सचिव अनिल वर्मा ने भी केंद्र सरकार का पत्र मिलने की बात स्वीकार की है. दूसरी तरफ खाद्य मंत्री ज्योतिप्रिय मलिक का कहना है कि केंद्र सरकार से काफी पत्र मिलते हैं, पर इस परियोजना को पूरा करना बेहद कठिन है. खाद्य विभाग में इसके लिए इन्फ्रास्ट्रक्चर तैयार करने में काफी समय लगेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें