10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मोमेंटम झारखंड का होगा लाइव प्रसारण

बोकारो : 17 व 18 फरवरी को रांची मेें हाेने वाले ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट ‘मोमेंटम झारखंड’ का लाइव प्रसारण समाहरणालय में किया जायेगा. इस संबंध में मुख्य सचिव राजबाला वर्मा ने मंगलवार को वीडियो संवाद कर जिला के अधिकारियों को तैयारी करने का निर्देश दिया. वहीं जिले के इंडस्ट्रलिस्ट व अन्य उद्यमियों को इस कार्यक्रम […]

बोकारो : 17 व 18 फरवरी को रांची मेें हाेने वाले ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट ‘मोमेंटम झारखंड’ का लाइव प्रसारण समाहरणालय में किया जायेगा. इस संबंध में मुख्य सचिव राजबाला वर्मा ने मंगलवार को वीडियो संवाद कर जिला के अधिकारियों को तैयारी करने का निर्देश दिया. वहीं जिले के इंडस्ट्रलिस्ट व अन्य उद्यमियों को इस कार्यक्रम के बारे में जानकारी देने के लिए प्रचार-प्रसार करने को कहा. सीएस ने बोकाराे में आने वाली कंपनियों के लिए भूमि आदि हस्तनांतरित करने के संबंध में भी निर्देश दिया. अपर समाहर्ता जुगनु मिंज ने बताया कि भूमि हंस्तनांतरण की कार्रवाई की जा रही है. सीएस ने कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया. वीडियो संवाद के दौरान मुख्य सचिव के साथ उद्योग विभाग के सचिव भी मौजूद थे.

मुख्यमंत्री जन संवाद में उठा सड़क अतिक्रण का मामला
मंगलवार को मुख्यमंत्री जन संवाद के दौरान चीरा चास में सड़क अतिक्रमण का मामला सामने आया. कार्रवाई के संबंध में चास सीओ वंदना सेवजलकर ने बताया कि अतिक्रमित सड़क में कुछ अतिक्रमण को हटाया गया है. लेकिन उक्त सड़क में कई चाहरदिवारी का निर्माण किया गया है. लोग भूमि को अपनी बता रहे हैं. इसलिए उक्त भूमि की मापी की जायेगी, इसके बाद ही अतिक्रमण मुक्त कराया जायेगा. मुख्यमंत्री ने मामले के अतिशीघ्र कार्रवाई करने का निर्देश दिया. जन संवाद के दौरान उपायुक्त राय महिमापत रे, नोडल पदाधिकारी अरुणा कुमारी के अलावा जिला के अन्य पदाधिकारी मौजूद थे.
मुख्य सचिव ने ली डीबीटी की जानकारी
मुख्य सचिव राजबाला वर्मा ने मंगलवार को वीडियो संवाद कर डीबीटी, राष्ट्रीय सामाजिक सुरक्षा पेंशन की वर्तमान स्थिति की समीक्षा की. जिला के अधिकारियों ने बताया कि कल्याण विभाग की योजना में अब तक 65 प्रतिशत सिडिंग का कार्य हो चुका है. 32 प्रतिशत डाटा में त्रुटि के कारण बैंक द्वारा वापस किया गया है. वहीं तीन प्रतिशत की सिडिंग बैंक स्तर पर पेंडिंग है. वहीं शिक्षा विभाग में अब तक 88.5 प्रतिशत फिडिंग का चुनाव हो चुका है. 06 प्रतिशत डाटा त्रुटि के कारण बैंक ने लौटा दिया है. वहीं शेष बैंक स्तर पर पेंडिंग है. सामाजिक सुरक्षा में अब तक 97.3 प्रतिशत सिडिंंग का कार्य पूर्ण हो चुका है.
शेष बैंक स्तर पर पेंडिंग है. मनरेगा के तहत 86.5 प्रतिशत सिडिंग का कार्य पूर्ण हो चुका है. शेष 11 प्रतिशत त्रुटि के कारण बैंक ने वापस लौटा दिया है. शेष सिडिंग कार्य बैंक स्तर पर लंबित है. सीएस ने जिला के कार्य पर संतोष प्रकट किया. उन्होंने शेष सिडिंग कार्य शीघ्र पूरा करने का निर्देश दिया.
उपायुक्त से मिला बिरहोर प्रतिनिधिमंडल
सरकारी नौकरी के लिए प्रकाशित सूची में नाम होने के बाद भी नौकरी नहीं मिलने की शिकायत लेकर बिरहोर जनजाति समुदाय का एक प्रतिनिधिमंडल मंगलवार को डीसी से मिला. प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व कर रहे राजद के प्रदेश महासचिव बहादुर सिंह यादव ने कहा कि 10 अक्तूबर 2012 में नौ बिरहोर युवाओं की नौकरी के लिए वरीयता सूची जारी हुई थी. लेकिन, अभी तक नियुक्ति पत्र नहीं मिला. प्रतिनिधिमंडल में चांदोलाल बिरहोर, सुंदर लाल बिराहेर, सुरेश बिरहोर, मंटु बिरहोर आदि शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें