12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पुलिस के खिलाफ सड़क पर व्यवसायी

रोष. स्टील गेट से थाना मोड़ तक निकाला जुलूस, स्टील गेट पर दिया महाधरना धनबाद : पुलिस पिटाई के खिलाफ मंगलवार को सरायढेला के व्यवसायी अपनी-अपनी दुकान बंद कर सड़क पर उतरे. स्टील गेट से लेकर थाना मोड़ तक जुलूस निकाला. पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की और दोषी पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की मांग की. […]

रोष. स्टील गेट से थाना मोड़ तक निकाला जुलूस, स्टील गेट पर दिया महाधरना

धनबाद : पुलिस पिटाई के खिलाफ मंगलवार को सरायढेला के व्यवसायी अपनी-अपनी दुकान बंद कर सड़क पर उतरे. स्टील गेट से लेकर थाना मोड़ तक जुलूस निकाला. पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की और दोषी पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की मांग की. स्टील गेट पहुंचकर जुलूस महाधरना में तब्दील हो गया. महाधरना में सरायढेला चेंबर के अलावा जिला चेंबर, पुराना बाजार चेंबर, बरटांड़ चेंबर, बरवाअड्डा चेंबर, बाजार समिति चेंबर, कतरास रोड चेंबर व लोयाबाद चेंबर के पदाधिकारियों ने भी भाग लिया. कुछ चेंबर ने आंदोलन का नैतिक समर्थन किया. धरना की अध्यक्षता सरायढेला चेंबर अध्यक्ष शिवाशीष पांडेय ने की.
धरना पर बैठनेवालों में जिला चेंबर अध्यक्ष राजेश गुप्ता, महासचिव चेतन गोयनका, विकास कंधवे, विनोद गुप्ता, अशोक सर्राफ, दिलीप सुबुकी, रामाशंकर बराट, सोहराब खान, प्रकाश नोनिया, नरेश पासवान, रूपेश कुमार साहु, आशुतोष ओझा, दया शंकर प्रसाद, अनूप अग्रवाल, मनोज सिन्हा, संजीव सिन्हा, काली चरण प्रसाद, पृथ्वी राज पांडेय, मोहन साव, शिवनाथ साव, अविनाश भदानी, शंभु अग्रवाल, जेपी साव, शांतनू डे, शुभम, शिव शंकर चौरसिया, अनिल पोद्दार शामिल हैं.
एसएसपी से मिला चेंबर का प्रतिनिधिमंडल : महाधरना के दौरान जिला चेंबर का प्रतिनिधिमंडल एसएसपी मनोज रतन चोथे से मिला. घटना की पूरी जानकारी दी. पीड़ित दुकानदार ने एसएसपी को चोट के निशान भी दिखाये. पूरे प्रकरण की जानकारी लेने के बाद एसएसपी ने पुलिस कर्मियों पर विभागीय कार्रवाई का आश्वासन दिया. साथ ही प्रतिनिधिमंडल से अपने-अपने प्रतिष्ठान खोलने का आग्रह किया. एसएसपी के आश्वासन के बाद सरायढेला चेंबर अध्यक्ष शिवाशीष पांंडेय ने आंदोलन समाप्त करने की घोषणा की. इसके बाद शाम में लगभग दुकानें खुल गयी. हालांकि कुछ दुकानें बंद रहीं.
व्यवसायी पर अपराधी की तरह कार्रवाई न करे पुलिस : जिलाध्यक्ष : जिला चेंबर अध्यक्ष राजेश गुप्ता ने घटना की निंदा करते हुए कहा कि व्यवसायी पर अपराधी की तरह पुलिस प्रशासन कार्रवाई न करे. दोषी पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई हो. उन्होंने कहा कि अगर अगर दोषी पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई नहीं होती है तो जिला बंद किया जायेगा.
क्या है मामला : स्टील गेट स्थित पुष्पांजलि पूजा भंडार के मालिक नरेश कुमार और उसके भाई रूपेश को एसओजी के पुलिस जवानों ने सोमवार को पूर्वाह्न बीच सड़क पर लाठी-डंडे से बुरी तरह पीट दिया. नरेश के अनुसार घटना तब घटी जब वह बाइक लेकर सड़क क्रॉस कर रहा था. इस संबंध में दोनों तरफ से सरायढेला थाना में मामला दर्ज किया गया है. पुलिस की तरफ से एक कांस्टेबल ने मारपीट का मामला दर्ज कराया है.
दुकानदारों के समर्थन में धरना पर बैठे विधायक राज सिन्हा भी
महाधरना के दौरान विधायक राज सिन्हा भी पहुंचे और समर्थन में दुकानदारों के साथ धरना पर बैठे. उन्होंने घटना की निंदा करते हुए कहा कि आपके आंदोलन के साथ हैं. जब भी जरूरत पड़े आपके साथ खड़ा रहूंगा. उन्होंने एसएसपी को फोन कर मामले की जानकारी दी. भाजपा जिलाध्यक्ष चंद्रशेखर सिंह, सांसद प्रतिनिधि नितिन भट्ट भी दुकानदारों के समर्थन में धरना पर बैठे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें