चास : चास के मेन रोड, सदर बाजार स्थित आयुर्वेद कंपनी की न्यू अग्रवाल एजेंसी के दो स्टाफ को झांसा देकर एक बदमाश से 1.17 लाख रुपया ले भागा. घटना मंगलवार की है.
एजेंसी के संचालक चास के यदुवंश नगर निवासी सुभाष चंद्र अग्रवाल ने चास थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. बताया कि पिंड्राजोरा थाना क्षेत्र के नारायणपुर, भांगाबाजार निवासी चितरंजन दत्ता व चंदनकियारी थाना क्षेत्र के मनोज कुमार दास उनके यहां स्टाफ हैं. दोनों बिक्री का कलेक्शन करने निकले थे.
चास में झांसा देकर
कलेक्शन किया गया रुपया चितरंजन ने अपने बैग में रखा था. अपराह्रन लगभग ढाई बजे दोनों समोसा खाने सदर बाजार स्थित एक होटल के पास गये. इसी दौरान एक व्यक्ति ने चित्तरंजन को बताया कि उसके शर्ट के पीछे कुछ गंदा लगा है. चित्तरंजन पीठ पर टंगा बैग जमीन पर रख कर शर्ट साफ करने लगा. इसके बाद जब वह मुड़ा तो बैग गायब मिला. दोनों यह नहीं देख पाये कि बैग कौन लेकर चला गया. होटल संचालक व अन्य लोगों से पूछताछ की, लेकिन कुछ पता नहीं चला.
आयुर्वेद कंपनी की एजेंसी के स्टाफ बने शिकार