कोल्हान विवि : पहले दिन ही परीक्षार्थियों ने की प्रश्नपत्र में गड़बड़ी की शिकायत
Advertisement
प्रश्न में क्या था-इंटरेस्ट या इंटरनेट
कोल्हान विवि : पहले दिन ही परीक्षार्थियों ने की प्रश्नपत्र में गड़बड़ी की शिकायत कोल्हान विश्वविद्यालय में बीएड सेकेंड सेमेस्टर की परीक्षा शुरू जमशेदपुर : कोल्हान विश्वविद्यालय में मंगलवार को बीएड सेकेंड सेमेस्टर की परीक्षा आरंभ हुई. परीक्षा के पहले ही दिन परीक्षार्थियों ने प्रश्नपत्र में गड़बड़ी की शिकायत की. उनका कहना था कि प्रश्न […]
कोल्हान विश्वविद्यालय में बीएड सेकेंड सेमेस्टर की परीक्षा शुरू
जमशेदपुर : कोल्हान विश्वविद्यालय में मंगलवार को बीएड सेकेंड सेमेस्टर की परीक्षा आरंभ हुई. परीक्षा के पहले ही दिन परीक्षार्थियों ने प्रश्नपत्र में गड़बड़ी की शिकायत की. उनका कहना था कि प्रश्न पत्र में एक ही प्रश्न, जिसे अंग्रेजी व हिंदी में लिखा गया है, उसे लेकर उनके बीच संशय की स्थिति उत्पन्न हो गयी है. पहले दिन लर्निंग एंड टीचिंग पेपर था. इसमें प्रश्न संख्या नौ को लेकर वे सवाल खड़े कर रहे थे. यह पांच अंक का प्रश्न था. अंग्रेजी में जो प्रश्न लिखा था, उसमें लिखा था-व्हाट इज इंटरनेट. वहीं हिंदी में लिखे गये प्रश्न में पूछा गया था-अभिरुचि क्या है. दोनों का अर्थ अलग-अलग है.
ऐसे में परीक्षार्थी संशय की स्थिति में रहे. यहां जमशेदपुर वर्कर्स कॉलेज में परीक्षा केंद्र बनाया गया है, जहां छह बीएड कॉलेजों के छात्र-छात्राएं परीक्षा में शामिल हो रहे हैं. यहां केंद्राधीक्षक को शिकायत मिलने के बाद परीक्षार्थियों को बताया गया कि वे हिंदी में ‘अभिरुचि’ के संबंध में पूछे गये प्रश्न का उत्तर दें, जबकि कुछ परीक्षार्थी, जो अंग्रेजी माध्यम के थे, उनके द्वारा ‘इंटरनेट’ को ही प्रश्न मान कर उत्तर लिखे जाने की सूचना है.
शत-प्रतिशत रही उपस्थिति
वर्कर्स कॉलेज में छह बीएड कॉलेजों के छात्र-छात्राओं के लिए परीक्षा केंद्र बनाया गया है. यहां निर्धारित समय दोपहर एक से शाम चार बजे तक परीक्षा संपन्न हुई. परीक्षा में सभी 512 परीक्षार्थी शामिल हुए. परीक्षा केंद्र से मिली जानकारी के अनुसार परीक्षा शांतिपूर्ण रही.
यदि इस तरह की शिकायत मिली है, तो यह टाइपिंग मिस्टेक हो सकता है. उत्तरपुस्तिकाओं के मूल्यांकन के समय ‘इंटरनेट’ व अभिरुचि’ दोनों को ही ध्यान में रखा जायेगा.
डॉ पीके पाणि, परीक्षा नियंत्रक, कोल्हान विश्वविद्यालय
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement