लखीसराय : शहर के पुरानी बाजार अवस्थित एक होटल में मंगलवार को जिला प्रमुख संघ के गठन के लिए जिले के सभी प्रमुख व उप प्रमुखों ने बैठक हुई. बैठक में संघ के गठन करने का सबों ने सर्वसम्मति से निर्णय लेते हुए सूर्यगढ़ा के उप प्रमुख सुजीत कुमार उर्फ अजय को जिलाध्यक्ष व लखीसराय सदर प्रखंड प्रमुख लीला देवी को उपाध्यक्ष चुना. अध्यक्षता सदर प्रखंड प्रमुख लीला देवी ने की़ सदस्यों ने कई प्रस्ताव भी पारित किये गये़ इनमें पंचायत राज अधिनियम के तहत संचालित ग्रामीण विकास योजना के तहत 50 प्रतिशत तक आनुपातिक त्रिस्तरीय पंचायती प्रतिनिधि को हिस्सेदारी लेने के लिए संघर्ष करने पर बल दिया गया़
इस व्यवस्था के तहत जिला परिषद को 20 पंचायत समिति सदस्य को 30 व ग्राम पंचायत का 50 प्रतिशत का अनुपातिक विकास कार्यों में भागीदारी की बात कही गयी़ प्राथमिक विद्यालय ग्राम पंचायत के अधीन बताते हुए मध्य विद्यालय पंचायत समिति सदस्य के अधीनस्थ बताया गया व उसका पदेन अध्यक्ष पोषक क्षेत्र के विद्यालय का निर्धारित पंचायत समिति सदस्य के होने की बात कही गयी़ पंचम वित्त आयोग योजना में पंसस की भागीदारी लाने के अलावा मनरेगा योजना में पंचायत समिति सदस्य अनुसंशा क्रियान्वित योजना का अभिलेख में प्रमुख-उपप्रमुख की सहमति समेत अन्य प्रस्ताव पर भी चर्चा की गयी़
बैठक में रामगढ़ उप प्रमुख नंदन रविदास, पंसस मो अख्तर अली, उमेश्वर यादव, विनोद साव, घनश्याम कुमार, अजय कुमार पांडेय, पप्पू कुमार, पंकज कुमार, विवेकानंद कुमार, रंजु देवी, प्रवीण कुमार, चंचला देवी, शबनम खातून, नीलु देवी, ललिता कुमारी, पनमा देवी समेत अन्य सभी उपस्थित थे़