जमशेदपुर : कोल्हान विश्वविद्यालय विभिन्न अंगीभूत कॉलेजों मेंं बीएड के लिए एक असिस्टेंट प्रोफेसर समेत कर्मचारियों की नियुक्ति होगी. इसके लिए विश्वविद्यालय ने अभ्यर्थियों से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किया है. अनुभव, मेधा व साक्षात्कार के आधार पर नियुक्ति होगी. विश्वविद्यालय की अधिसूचना के मुताबिक बीएड के विभिन्न विषयों में 17 असिस्टेंट प्रोफेसर एवं 15 कर्मचारियों की नियुक्ति होगी.
इसमें करिकुलम एंड पैडागोगी कोर्स में 3, लैंग्वेज में 2, सोशल साइंस में 1, फिजिकल एजुकेशन में 2, फाइन आर्ट में 5 व परफॉरमिंग आर्ट में 4 असिस्टेंट प्रोफेसर पद पर नियुक्ति होगी. वहीं लैब असिस्टेंट, ऑफिस कम एकाउंट असिस्टेंट समेत अन्य पदों पर कर्मचारियों की नियुक्ति के लिए अधिसूचना जारी की गयी है. आवेदन पत्र व नियुक्ति से संबंधित विस्तृत जानकारी विश्वविद्यालय की वेबसाइट www.kolhanuniversity.ac.in पर उपलब्ध है.