17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

क्योंझर से नयी दिल्ली ट्रेन की मांग

बड़बिल : क्योंझर युवा परिषद ने मंगलवार को पूर्वी तट रेलवे के महाप्रबंधक के नाम क्योंझर स्टेशन मास्टर को 6 सूत्री मांग पत्र सौंपा. छह मार्च तक मांगें नहीं मानने पर सात मार्च से अनिश्चितकालीन रेल चक्का बंद करने की घोषणा की. परिषद के अनुसार क्योंझर खनिज संपदा से परिपूर्ण जिला है. इसके बावजूद यहां […]

बड़बिल : क्योंझर युवा परिषद ने मंगलवार को पूर्वी तट रेलवे के महाप्रबंधक के नाम क्योंझर स्टेशन मास्टर को 6 सूत्री मांग पत्र सौंपा. छह मार्च तक मांगें नहीं मानने पर सात मार्च से अनिश्चितकालीन रेल चक्का बंद करने की घोषणा की. परिषद के अनुसार क्योंझर खनिज संपदा से परिपूर्ण जिला है. इसके बावजूद यहां के लोगों को आज तक रेलवे यात्री सुविधा मुहैया नहीं करा पायी है. क्योंझर जिला से रेलवे को सालाना अरबों का राजस्व मिलता है. लोगों की वर्षों की मांग रेलवे नज़र अंदाज़ करती है.

परिषद ने क्योंझर से दिल्ली के लिए ट्रेन चलाने की मांग की. भुवनेश्वर से नयी दिल्ली जा रही ट्रेनों को वाया क्योंझर होते हुए चलाया जाये. वहीं टाटानगर-विशाखापत्तनम साप्ताहिक ट्रेन को सातों दिन चलाया जाये. चक्रधरपुर ट्रेन को टाटानगर तक चलाने, दो नयी पैसेंजर ट्रेन वाया क्योंझर राउरकेला से भद्रक के बीच चलाने की मांग की. बड़बिल-टाटानगर पैसेंजर को बोलानी से चलाने की मांग की. मौके पर क्योंझर युवा परिषद के कन्वेनर बरोदा प्रसन्न दास, सचिव संतोष महापात्रा, क्योंझर बार एसोसिएशन सचिव अलोक महतो, मनोज बहेरा, शक्ति प्रसाद सत्पथी, संजय नायक, सुंडिल महंती, संजय जेना और बापून साहू आदि उपस्थित थे.

क्योंझर युवा परिषद् ने पूर्वी तट रेलवे के महाप्रबंधक के नाम 6 सूत्री मांगपत्र सौंपा
मांगें पूरी नहीं होने पर सात मार्च से अनिश्चितकाल रेल चक्का बंद करने की घोषणा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें