10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शिक्षा अधिकारियों ने माना, कागज पर ही हैं दो नि:शक्त केंद्र

भागलपुर : भागलपुर में चुपके से बड़े-बड़े ‘खेल’ हो रहे हैं. स्कूलों में चल रहे नि:शक्त केंद्रों में गड़बड़ी का खुलासा होना शुरू हो चुका है. कन्या मध्य विद्यालय मधुरापुर (नारायणपुर) और मध्य विद्यालय चकरामी (नारायणपुर) में इसी तरह की बड़ी गड़बड़ियों का खुलासा हुआ है. स्थल पर न तो प्रशिक्षक मिले और न ही […]

भागलपुर : भागलपुर में चुपके से बड़े-बड़े ‘खेल’ हो रहे हैं. स्कूलों में चल रहे नि:शक्त केंद्रों में गड़बड़ी का खुलासा होना शुरू हो चुका है. कन्या मध्य विद्यालय मधुरापुर (नारायणपुर) और मध्य विद्यालय चकरामी (नारायणपुर) में इसी तरह की बड़ी गड़बड़ियों का खुलासा हुआ है. स्थल पर न तो प्रशिक्षक मिले और न ही बच्चे. शिक्षा विभाग के अधिकारी ने इन दोनों केंद्रों के कागज पर चलने की मुहर लगा दी है. दोनों नि:शक्त केंद्रों की शुरुआत पिछले वर्ष पांच सितंबर को हुई थी. जिला शिक्षा पदाधिकारी फूल बाबू चौधरी के निर्देश पर मध्याह्न भोजन योजना के डीपीओ ज्योति कुमार ने एक केंद्र का निरीक्षण पिछले वर्ष 28 दिसंबर और दूसरे का 29 दिसंबर को किया था. निरीक्षण के दौरान दोनों में से कोई भी केंद्र चलता हुआ नहीं मिला.

यह है रिपोर्ट
कन्या मध्य विद्यालय मधुरापुर : दोपहर 3.30 बजे केंद्र में ताला लगा था. नि:शक्त केंद्र का संचालन कागजी है. धरातल पर इसकी कोई पहचान नहीं. प्रशिक्षक द्वारा मनमाने तरीके से उपस्थिति दर्ज की जाती है और बच्चों की उपस्थिति फर्जी तरीके से करते हैं. प्रशिक्षक को यह विश्वास है कि उनके विरुद्ध कार्रवाई नहीं हो सकती. सीआरसीसी भी गैर जवाबदेह.
मध्य विद्यालय चकरामी : दोपहर तीन बजे निरीक्षण के दौरान केंद्र बंद पाया गया. नि:शक्त केंद्र का संचालन कागजी है. प्रशिक्षक अपनी उपस्थिति दर्ज कर गायब हो जाते हैं और बच्चों की फर्जी उपस्थिति बनाते हैं. आवेदन पर अग्रिम हस्ताक्षर कर पंजी में छोड़ देते हैं. केंद्र में होनेवाले व्यय में अनियमितता. अध्यापन सामग्री नहीं मिली.
यह हुई कार्रवाई
एसएसए के डीपीओ से स्पष्टीकरण : जिला शिक्षा पदाधिकारी ने सर्व शिक्षा अभियान के डीपीओ से नि:शक्त केंद्र मामले में स्पष्टीकरण पूछा गया है. पूछा गया है कि कागजी खानापूर्ति कर सरकारी राशि के गबन या दुरुपयोग के आरोप में आपके विरुद्ध क्यों नहीं कानूनी व अनुशासनिक कार्रवाई के लिए सरकार व विभाग को लिखा जाये. स्पष्टीकरण के साथ नामांकित नि:शक्त बच्चों का नाम, पिता का नाम, पता और किये गये व्यय का मदवार विवरण मांगा गया है.
दो सीआरसीसी और दो प्रशिक्षक पर कार्रवाई : डीइओ ने स्थापना शाखा के डीपीओ को पत्र लिख कर मध्य विद्यालय चकरामी के सीआरसीसी हरि किशोर दास, प्रशिक्षक अभिमन्यु गोस्वामी के विरुद्ध अनुशासनिक कार्रवाई करने का निर्देश दिया है. सरकारी राशि के गबन के षड्यंत्र में संलिप्त शिक्षकों के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई करने कहा है. इसके साथ-साथ और कन्या मध्य विद्यालय मधुरापुर के सीआरसीसी अजीत कुमार, प्रशिक्षक ललन कुमार के विरुद्ध अनुशासनिक कार्रवाई करने नारायणपुर के बीडीओ को कहा गया है.
निरीक्षण के दौरान अधिकारी को नहीं मिला कन्या मध्य विद्यालय मधुरापुर और मध्य विद्यालय चकरामी का नि:शक्त केंद्र
प्रशिक्षक का जब मन होता है, आते हैं और उपस्थिति दर्ज कर चले जाते हैं
केंद्र के नाम पर सरकारी राशि का होता है व्यय, लेकिन किस पर होता है, इसका नहीं चला पता
केंद्र चले न चले, सीआरसीसी को कोई मतलब नहीं
केंद्र में नहीं आते बच्चे, नामांकन किसका और कब उपस्थित होते बच्चे, यह भी सिर्फ रजिस्टर पर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें