विरोध . चेंबर सहित विभिन्न संगठनों का प्रतिनिधि मंडल मिला सीइओ से
Advertisement
टैक्स वृद्धि वापस हो, नहीं तो आंदोलन
विरोध . चेंबर सहित विभिन्न संगठनों का प्रतिनिधि मंडल मिला सीइओ से प्रतिनिधि मंडल में संप चेंबर, देवघर चेंबर ऑफ काॅमर्स, होटल ऑनर्स एसोसिएशन, बिल्डर्स एसोसिएशन, खुदरा दुकानदार संघ, बड़ा बाजार दुकानदार संघ, पेड़ा एंड प्रसादी विक्रेता संघ सहित अन्य संगठन के सदस्य थे शामिल सभी वर्गों के लोग होंगे रैली में शामिल बुधवार को […]
प्रतिनिधि मंडल में संप चेंबर, देवघर चेंबर ऑफ काॅमर्स, होटल ऑनर्स एसोसिएशन, बिल्डर्स एसोसिएशन, खुदरा दुकानदार संघ, बड़ा बाजार दुकानदार संघ, पेड़ा एंड प्रसादी विक्रेता संघ सहित अन्य संगठन के सदस्य थे शामिल
सभी वर्गों के लोग होंगे रैली में शामिल
बुधवार को मिलेंगे मेयर से
देवघर : देवघर में होल्डिंग टैक्स में वृद्धि का लगातार विरोध हो रहा है. शहर के अधिकांश संगठन इस मुद्दे पर एकजुट हैं. मंगलवार को संताल परगना चेंबर आॅफ कॉमर्स के अध्यक्ष विनोद सुल्तानियां के नेतृत्व में देवघर चेंबर ऑफ काॅमर्स, होटल ऑनर्स एसोसिएशन, बिल्डर्स एसोसिएशन, खुदरा दुकानदार संघ, बड़ा बाजार दुकानदार संघ, पेड़ा एंड प्रसादी विक्रेता संघ आदि एक दर्जन से अधिक संगठनों का प्रतिनिधि मंडल नगर निगम के सीइओ संजय कुमार सिंह से मिला. सीइओ से मिल कर होल्डिंग टैक्स में वृद्धि पर विराेध जताया तथा ज्ञापन सौंप कर टैक्स वृद्धि वापस लेने की मांग की. वहीं सीइओ ने इसे सरकार का आदेश बताते हुए वापस लेने में खुद को असमर्थ बताया. इससे नाराज प्रतिनिधि मंडल के सदस्यों ने निगम परिसर में नारेबाजी भी की.
इसके बाद वे लोग मेयर रीता राज खवाड़े व पूर्व मेयर राज नारायण खवाड़े से मिलने गये. मेयर ने बुधवार शाम चार बजे मिलने का समय दिया है. इधर, नाराज संगठनों ने निगम टैक्स वृद्धि के विरोध में 10 फरवरी को रैली निकालने की घोषणा की है. यह आजाद चौक से निकल कर डीसी ऑफिस तक जायेंगे. इसमें शहरवासियों से शामिल होने का आह्वान किया है. इस संबंध में आलोक मल्लिक ने बताया कि टैक्स वृद्धि पर सीइओ गोल-मटोल जवाब दे रहे हैं. वह एक-एक प्रतिशत बढ़ने की बात कह रहे हैं, जबकि 20 से 30 प्रतिशत तक बढ़ोतरी हुई है. ऐसे में टैक्स देना संभव नहीं है. उन्होंने कहा कि मेयर ने बुधवार को मिलने का समय दिया है. उनसे मिलने के बाद आंदोलन पर निर्णय लिया जायेगा. इस अवसर पर व्यवसायी अलख निरंजन, जीवन प्रकाश, शीतला चरण द्वारी उर्फ ममता द्वारी, रवि केसरी, कृष्णकांत नरौने, वीरेंद्र सिंह, सौरभ कुमार, दिलीप वर्मा, गुड्डू बंका, पवन कुमार वर्णवाल, पंकज कुमार, चंडी केसरी आदि मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement