बेखौफ. कुदरा व पुसौली में खुलेआम बिक रही शराब
Advertisement
थानाध्यक्ष के ट्रांसफर के बाद बढ़ा तस्करों का मंसूबा !
बेखौफ. कुदरा व पुसौली में खुलेआम बिक रही शराब पुसौली में जनरल स्टोर से लेकर सब्जी दुकानों तक में बिक रही शराब पुसौली/कुदरा : शराबबंदी को लेकर सरकार ने पुलिस प्रशासन को कड़ा निर्देश दिया है लेकिन कुदरा व पुसौली में पुलिस प्रशासन को चुनौती देकर खुलेआम शराब की बिक्री हो रही है व लोग […]
पुसौली में जनरल स्टोर से लेकर सब्जी दुकानों तक में बिक रही शराब
पुसौली/कुदरा : शराबबंदी को लेकर सरकार ने पुलिस प्रशासन को कड़ा निर्देश दिया है लेकिन कुदरा व पुसौली में पुलिस प्रशासन को चुनौती देकर खुलेआम शराब की बिक्री हो रही है व लोग खुलेआम शराब पी रहे हैं. रविवार की शाम कुदरा चौक के पास तीन लोगों को खुलेआम टेट्रा पैक शराब खरीद कर पीते देखा गया. बताया जा रहा है कि कुदरा के अलावा पुसौली बाजार में भी शाम होते ही लोग दुकानों से शराब खरीद कर खुलेआम पी रहे हैं.
सूत्रों की मानें तो पुसौली बाजार में दर्जनों लोग अवैध शराब के कारोबार से जुड़े हुए हैं. वे यूपी से ट्रेन द्वारा शराब लाकर बेचते हैं. बताया जाता है कि पुसौली बाजार में जनरल स्टोर से लेकर सब्जी दुकानों तक में शराब बेची जा रही है. लोगों का कहना है कि दो सप्ताह पूर्व कुदरा थाने के तत्कालीन थानाध्यक्ष रविशंकर के तबादले के बाद शराब के अवैध कारोबार में इजाफा हुआ है.
दिन हो या रात देशी से लेकर विदेशी शराब की खुलेआम बिक्री शुरू हो गयी है. एक बार फिर कुदरा व पुसौली बाजार में चोरी-छिपे शराब की बिक्री की जा रही है. गौरतलब है कि तत्कालीन थानाध्यक्ष रविशंकर के कार्यकाल में पूरे जिले में जितनी शराब बरामद हुई थी, उसमें 75 प्रतिशत शराब केवल कुदरा थाना क्षेत्र से बरामद की गयी थी. इन मामलों में दर्जनों कारोबारियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था, लेकिन उनके तबादले के बाद शराब कारोबारी एक बार फिर क्षेत्र में अपनी पैठ बना चुके हैं. लोगों ने बताया कि नये थानाध्यक्ष को अपना कार्यभार संभाले लगभग 15 दिन हो गये, लेकिन शराब बरामदगी के मामले में अब तक कोई बड़ी कार्रवाई नहीं हुई.
क्या कहते हैं थानाध्यक्ष
इस संबंध में कुदरा के थानाध्यक्ष विजय कुमार ने बताया कि शराब की अवैध बिक्री को लेकर पुलिस हमेशा छापेमारी करती है. शराब की बिक्री व शराब पीनेवालों पर कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिये गये हैं.
पूर्व थानाध्यक्ष के समय में बरामद हुई शराब
7. 4. 16 – 2000 बोतल देशी शराब के साथ एक गिरफ्तार
21.5.16 -1411 बोतल अंगरेजी व 2830 देशी शराब के साथ तीन गिरफ्तार
9.7.16 -51 बोतल विदेशी शराब के साथ एक गिरफ्तार
12.8.16 -5 लीटर महुआ शराब के साथ एक गिरफ्तार
3.9.16 -612 बोतल विदेशी शराब के साथ दो गिरफ्तार
13.9.16 -16 बोतल विदेशी शराब के साथ विनोद रावत की गिरफ्तारी
18.10.16 – 7 बोतल विदेशी शराब के साथ एक गिरफ्तार
1.11.16 – 75 देशी शराब के साथ एक गिरफ्तार
3.11.16 – 135 बोतल विदेशी शराब के साथ एक गिरफ्तार
7.11.16 – 102 बोतल विदेशी शराब के साथ एक गिरफ्तार
12.12.16 -40 बोतल विदेशी शराब के साथ महिला गिरफ्तार
13.12.16 – 4 बोतल विदेशी शराब के साथ युवक गिरफ्तार
30.12.16 – 1050 देशी पाउच व 24 बोतल विदेशी शराब के साथ दो युवक गिरफ्तार
1.1.17 – 460 पैकेट देशी शराब के साथ एक गिरफ्तार
8.1.17 – 270 बोतल विदेशी शराब बरामद
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement