आक्रोश. बीएसएससी परीक्षा का प्रश्नपत्र लीक होने पर रोष
Advertisement
कलेक्ट्रेट के सामने प्रदर्शन कर छात्रों ने जाम की सड़क
आक्रोश. बीएसएससी परीक्षा का प्रश्नपत्र लीक होने पर रोष बीएसएससी परीक्षा का प्रश्नपत्र लीक होने का मामला अब गरमाने लगा है. जांच के आदेश िदये जाने के बाद अब छात्र बीएसएससी सचिव के इस्तीफे व 29 जनवरी व पांच फरवरी को आयोजित हुईं परीक्षाओं को रद्द करने की मांग पर अड़े हैं. बेतिया : बीएसएससी […]
बीएसएससी परीक्षा का प्रश्नपत्र लीक होने का मामला अब गरमाने लगा है. जांच के आदेश िदये जाने के बाद अब छात्र बीएसएससी सचिव के इस्तीफे व 29 जनवरी व पांच फरवरी को आयोजित हुईं परीक्षाओं को रद्द करने की मांग पर अड़े हैं.
बेतिया : बीएसएससी परीक्षा के प्रश्न पत्र लीक मामले को लेकर मंगलवार को छात्र भड़क उठे. छात्र संगठन आइसा की अगुवाई में छात्रों ने शहर में विरोध मार्च निकाला और बाद में कलेक्ट्रेट के सामने सड़क जाम कर दी.
सरकार पर उदासीनता का आरोप लगाते हुए छात्रों ने जमकर नारेबाजी की. सरकार मुर्दाबाद के नारे लगाये. सभी ने बीएसएसी सचिव के इस्तीफे और 29 जनवरी व पांच फरवरी को हुए परीक्षा को रद्द करने की मांग की. इधर, जाम लगाने की वजह से दोनों तरफ गाड़ियों की लंबी कतार लग गयी है. एसडीएम सुनील कुमार ने आक्रोशित छात्रों को समझा-बुझाकर जाम खत्म कराया. इस दौरान करीब घंटे तक सड़क पर आवाजाही ठप रही.
छात्रों के भविष्य के साथ हो रहा खिलवाड़
परीक्षा में सेटिंग का खेल : प्रदर्शन कर रहे आइसा के अध्यक्ष संदेश तिवारी ने कहा कि राज्य सरकार बिहार में एक भी परीक्षा कदाचार मुक्त व सही ढंग से कराने में नाकाम साबित हो रही है. सभी परीक्षाओं में भ्रष्टचारियों की सेटिंग चल रही है. बीते साल हुए बोर्ड की परीक्षा में छीछालेदर के बाद भी सरकार का रवैया नहीं बदला है. बीएसएससी के प्रश्न पत्र लीक होना इसकी पुष्टि कर रहा है. श्री तिवारी ने कहा कि परीक्षाओं में धांधली होने से पढ़ने वाले छात्रों का भविष्य अंधकार में जा रहा है. यह इन छात्रों के साथ धोखा है. जिसे आइसा कत्तई बरदाश्त नहीं करेगी. इस दौरान छात्रों ने पटना में हुए लाठीचार्ज की निंदा की. कृष्णमोहन कुमार ने कहा कि प्रदर्शन कर रहे छात्रों पर लाठीचार्ज और उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाकर सरकार हमारे आवाज को दबाने का कुत्सित प्रयास कर रही है. लेकिन, हम दबने वाले नहीं है. छात्रों ने इस दौरान चेताया कि यदि इस मामले में ठोस कदम नहीं उठाया गया तो पूरे राज्य में आइसा चरणबद्ध आंदोलन करेगी. इस दौरान छात्रों की ओर से एक ज्ञापन एसडीएम को सौंपा गया. इस मौके पर मुन्ना मुखिया, दीपक गुप्ता, गुड्डु कुमार, सूरज कुमार, बलराम यादव, प्रशांत तिवारी, म. हातिम, सलाउद्दीन अंसारी आदि मौजूद रहे.
जाम से राहगीरों को हुई परेशानी : बीएसएससी परीक्षा लीक मामले को लेकर छात्रों के सड़क जाम करने से राहगीरों को खासा परेशानी का सामना करना पड़ा. कलेक्ट्रेट के दोनों तरफ गाड़ियों की लंबी कतार लग गयी. करीब घंटे भर तक आवाजाही ठप रही. कामकाजी लोगों को सबसे अधिक दिक्कतों का सामना करना पड़ा. बाइक चालकों ने तो किसी तरह से वैकल्पिक मार्ग अपना लिया. लेकिन कार, जीप, आटो, रिक्शा आदि को परेशानी हुई.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement