11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिजली विभाग के रवैये से उपभोक्ता परेशान

बोखड़ा : प्रखंड के विभिन्न गांव में विद्युत विभाग की लापरवाही के चलते उपभोक्ताओं की परेशानी बढ़ी हुई है. किसी गांव में बिजली लगने से वर्षों पूर्व से विभाग द्वारा विद्युत बिल भेज दिया जाता है तो कहीं दो वर्ष बाद तक न मीटर लगाया जाता है एवं न हीं विद्युत बिल हीं भेजा जाता […]

बोखड़ा : प्रखंड के विभिन्न गांव में विद्युत विभाग की लापरवाही के चलते उपभोक्ताओं की परेशानी बढ़ी हुई है. किसी गांव में बिजली लगने से वर्षों पूर्व से विभाग द्वारा विद्युत बिल भेज दिया जाता है तो कहीं दो वर्ष बाद तक न मीटर लगाया जाता है एवं न हीं विद्युत बिल हीं भेजा जाता है.

विभाग के इस रवैये से उपभोक्ताओं में आक्रोश व्याप्त है. इस संबंध में खड़का निवासी सोगारथ ठाकुर, संयोगी देवी, रामदेव मंडल, महादेव मंडल, वकील मंडल व सुनैना देवी समेत अन्य लोगों ने बताया कि उनलोगों को अक्तूबर 2015 में बिजली लगी, पर 1995 से हीं विभाग की ओर से बिल भेजा जा रहा है. वहीं, बीरबल पंडित कहते हैं कि उनके पास मात्र एक बीपीएल कनेक्शन है एवं दो- दो बिल आता है. कर्मी द्वारा नही जमा करने पर कनेक्शन काट देने की धमकी दिया जाता है. इसकी शिकायत विद्युत कार्यालय, पुपरी को लिखित रूप में छह माह पूर्व से किया जा चुका है, बावजूद अब तक कोई कार्रवाई हो सका है.
इधर, सेवानिवृत्त सीआरपीएफ रामकुमार झा ने बताया कि दर्जनों लोगों को करीब दो-तीन वर्ष पूर्व रसीद काट कर कनेक्शन दिया गया, पर अब तक मीटर लगा है व बिल हीं प्राप्त हो सका है. इस प्रयास के बावजूद विभाग के सहायक अभियंता से मोबाइल पर संपर्क नहीं हो सका. ताकि उनका पक्ष लिया जा सके.
किसी को 20 वर्ष पूर्व से तो किसी को दो वर्ष बाद भी बिल नसीब नहीं

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें