आंदोलन. नप के सफाईकर्मियों को छह माह से नहीं मिल रहा वेतन
Advertisement
हड़ताल पर सफाईकर्मी
आंदोलन. नप के सफाईकर्मियों को छह माह से नहीं मिल रहा वेतन मंगलवार को शहर आंदोलन की जद में रहा. नगर पर्षद के सफाईकर्मी अपनी बकाया मजदूरी की मांग को लेकर मंगलवार से हड़ताल पर चले गये. वहीं, माले ने पूर्व पीपी के पुत्र सहित अन्य मजदूरों को मुकदमे में फंसाने के विरोध में प्रदर्शन […]
मंगलवार को शहर आंदोलन की जद में रहा. नगर पर्षद के सफाईकर्मी अपनी बकाया मजदूरी की मांग को लेकर मंगलवार से हड़ताल पर चले गये. वहीं, माले ने पूर्व पीपी के पुत्र सहित अन्य मजदूरों को मुकदमे में फंसाने के विरोध में प्रदर्शन किया.
गोपालगंज : बकाया मजदूरी समेत कई मांगों को लेकर नगर पर्षद के सफाईकर्मी मंगलवार से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गये. इस दौरान सफाईकर्मियों ने विरोध मार्च निकाला तथा धरना दिया. मंगलवार को शहर की सफाई नहीं होने से शहर कचरे से पटा रहा. गौरतलब है कि नगर पर्षद के सफाईकर्मियों की मजदूरी छह माह से बाकी है. सफाईकर्मी 31 जनवरी को सीएम के कार्यक्रम में आवेदन सौंपने गये थे. काला झंडा दिखाने के जुर्म में तीन सफाईकर्मियों पर पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज की है.
अपनी मांग को लेकर सफाईकर्मियों ने शहर में विरोध मार्च निकाला तथा आंबेडकर चौक पर धरना दिया. सफाईकर्मियों ने अपनी मांगों की सूची डीएम के माध्यम से राज्यपाल को भी सौंपा. इधर, सफाईकर्मियों के आंदोलन का समर्थन देते हुए माले कार्यकर्ताओं ने विरोध मार्च निकाला तथा आंबेडकर भवन पर धरना दिया.
इस दौरान माले कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी की. प्रदर्शन कर रहे माले नेताओं का आरोप था कि विगत छह माह से सफाईकर्मियों का मजदूरी भुगतान नहीं हुआ है. जब सफाईकर्मी अपनी मांगों को रखने के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कार्यक्रम में पहुंचे, तो इन्हें रोक दिया गया और तीन मजदूर नेता आजात शत्रु, जेपी यादव, जितेंद्र पासवान सहित सौ अज्ञात लोगों पर मुख्यमंत्री को काला झंडा दिखाने के झूठे मुकदमे में फंसा दिया गया.
पुलिस की इस कार्रवाई से लोगों में आक्रोश है. जब तक मुकदमा वापस नहीं लिया जायेगा, तब तक माले और सफाईकर्मियों का आंदोलन जारी रहेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement