बिदुपुर : थाने के कुतुबपुर गांव में 33 नंबर जिप सदस्य गुड़िया देवी के घर पर देर रात आधा दर्जन लोगों ने बमबारी और फायरिंग की घटना को अंजाम दिया. घटना सोमवार की रात साढ़े दस बजे आसपास घटित हुई जब परिवार के लोग सो रहे थे. पंचायत चुनाव को लेकर ही अबतक चले विवाद जिसमें गोलीकांड में जिप सदस्य के सहयोगी अशोक भगत, उसके भाई की पत्नी गर्भवती संगीता देवी की जान जा चुकी है. मामले में मुखिया सुनीता देवी को पुलिस ने गिरफ्तार किया और लोजपा नेता मुखिया पति सुरेंद्र भगत प्रशासन द्वारा की गयी कुर्की के बाद कोर्ट में समर्पण कर जेल में है.
कांड के एक आरोपित सुरेंद्र भगत के भाई मनोज भगत की तलाश प्रशासन कर रही है.