13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राजापाकर में 18 पदों पर निर्विरोध निर्वाचित

राजापाकर : प्रखंड क्षेत्र की विभिन्न पंचायतों के वार्डों में रिक्त पड़े 28 पंच पदों में से 18 पदों पर निर्विरोध निर्वाचन हुआ, जहां एक-एक उम्मीदवारों ने ही सिर्फ नामांकन किया. वहीं 10 पदों पर दो-दो लोगों ने नामांकन किया, जहां पर चुनाव होंगे. लगुराव बिलंदपुर पंचायत में वार्ड संख्या एक एवं पांच में 2-2 […]

राजापाकर : प्रखंड क्षेत्र की विभिन्न पंचायतों के वार्डों में रिक्त पड़े 28 पंच पदों में से 18 पदों पर निर्विरोध निर्वाचन हुआ, जहां एक-एक उम्मीदवारों ने ही सिर्फ नामांकन किया. वहीं 10 पदों पर दो-दो लोगों ने नामांकन किया, जहां पर चुनाव होंगे. लगुराव बिलंदपुर पंचायत में वार्ड संख्या एक एवं पांच में 2-2 नामांकन है, जहां चुनाव होंगे. मीरपुर पतार पंचायत में वार्ड संख्या नौ में दो नामांकन है, जहां चुनाव होंगे. रामपुर रतनाकर पंचायत के वार्ड संख्या 11 में दो नामांकन हैं,

जहां चुनाव होंगे. नारायणपुर बुजुर्ग पंचायत में सात नंबर वार्ड में दो नामांकन है. भलुई पंचायत में 12 नंबर वार्ड में दो नामांकन हैं. बैकुंठपुर पंचायत में 10 नंबर वार्ड में दो नामांकन हैं. बाकरपुर पंचायत में दो नंबर वार्ड में दो नामांकन हैं एवं जाफरपट्टी पंचायत के वार्ड नंबर 7 एवं 12 में 3-3 नामांकन है. प्रखंड उपनिर्वाचन पदाधिकारी मोहम्मद सलाहुद्दीन ने बताया कि आगामी 28 फरवरी को चुनाव होंगे. बाकी 18 जगहों पर एक-एक नामांकन होने के कारण सभी निर्विरोध निर्वाचित होंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें