16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गिरावट के साथ खुला बाजार, कमजोर वैश्विक संकेतों का असर

बंबई शेयर बाजार का बेंचमार्क बीएसई सेंसेक्स आज कारोबार की शुरुआत में करीब 25 अंक गिरकर 28,414.48 अंक रहा. पिछले कुछ दिनों से बाजार की लगातार तेजी के बाद आज मुनाफा वसूली से बाजार में नरमी रही. बंबई शेयर बाजार का 30-कंपनी शेयरों पर आधारित सेंसेक्स कारोबार की शुरुआत में 24.80 अंक यानी 0.08 प्रतिशत […]

बंबई शेयर बाजार का बेंचमार्क बीएसई सेंसेक्स आज कारोबार की शुरुआत में करीब 25 अंक गिरकर 28,414.48 अंक रहा. पिछले कुछ दिनों से बाजार की लगातार तेजी के बाद आज मुनाफा वसूली से बाजार में नरमी रही. बंबई शेयर बाजार का 30-कंपनी शेयरों पर आधारित सेंसेक्स कारोबार की शुरुआत में 24.80 अंक यानी 0.08 प्रतिशत गिरकर 28,414.48 अंक रहा. आटो, बैंकिंग, प्रौद्योगिकी और सूचना प्रौद्योगिकी कंपनियों के शेयरों में मुनाफा वसूली का जोर रहा.

पिछले चार सत्रों में लगातार बढत से सूचकांक में 783.32 अंक की तेजी आई थी. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी सूचकांक भी आज 11.65 अंक यानी 0.13 प्रतिशत गिरकर 8,789.40 अंक पर आ गया. ब्रोकरों के मुताबिक एशियाई बाजारों में भी नरमी का रख देखा गया। अमेरिका और यूरोपीय बाजारों में कल के नुकसान के बाद आज एशियाई बाजारों में भी शुरआत धीमी रही. हांग कांग का हेंगसेंग सूचकांक 0.06 प्रतिशत नीचे रहा। जापान का निक्केई 0.45 प्रतिशत, शंघाई कंपोजिट सूचकांक भी 0.23 प्रतिशत नीचे रहा। अमेरिका का डाउ जोंस इंडस्ट्रियल एवरेज कल कारोबार की समाप्ति पर 0.09 प्रतिशत घट गया

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें