Advertisement
मकान बेचने के लिए दबाव डालनेवाला प्रमोटर गिरफ्तार
किरायेदार का परिजन बता कर रह रहा था जबरन घर में सॉल्टलेेक के सीडी ब्लॉक की घटना वृद्ध दंपती पर घर छोड़ने के लिए दबाव बनाने और धमकाने का आरोप कोलकाता. सॉल्टलेेक के सीडी ब्लॉक के 258 नंबर मकान को बेचने के लिए एक वृद्ध दंपती पर दबाव बनाने और धमकाने के आरोप में पुलिस […]
किरायेदार का परिजन बता कर रह रहा था जबरन घर में
सॉल्टलेेक के सीडी ब्लॉक की घटना
वृद्ध दंपती पर घर छोड़ने के लिए दबाव बनाने और धमकाने का आरोप
कोलकाता. सॉल्टलेेक के सीडी ब्लॉक के 258 नंबर मकान को बेचने के लिए एक वृद्ध दंपती पर दबाव बनाने और धमकाने के आरोप में पुलिस ने एक प्रमोटर को गिरफ्तार किया. उसका नाम सुरेश गुप्ता बताया गया है. बताया जाता है कि प्रतिमा चौधरी ने आेम प्रकाश गुप्ता को अपना मकान पहले तल्ले पर किराये पर दिया था.
किराये का एग्रीमेंट नवंबर 2010 में खत्म हो गया, लेकिन एग्रीमेंट खत्म होने के कुछ महीने पहले ओम प्रकाश गुप्ता अपना परिजन बता कर उक्त मकान में सुरेश गुप्ता को रख कर चला गया. आरोप है कि पेशे से प्रमोटर सुरेश गुप्ता मकान नहीं छोड़ रहा था. मकान छोड़ने की बात कहने पर वह उन्हें आतंकित करता था. प्रतिमा चौधरी सेवानिवृत स्कूल शिक्षिका है. उनके पति शरीरिक तौर पर दिव्यांग हैं. बेटा बाहर रहता है. प्रतिमा चौधरी का आरोप है कि सुरेश बगैर उनकी अनुमति के तीसरे तल्ले पर फ्लैट बनाना चाहता था. घर छोड़ने की बात कहने पर वह उनसे एक करोड़ रुपये की मांग कर रहा था, इसके साथ मकान बेचने के लिए उन पर दबाव बना रहा था. मकान मालकिन ने घटना की शिकायत विधाननगर उत्तर थाने में दर्ज की थी, उक्त शिकायत के आधार पर पुलिस ने प्रमोटर सुरेश गुप्ता को रविवार रात को गिरफ्तार किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement