22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

संयम से काम करनेवाला ही लक्ष्य पाता है : आचार्य महाश्रमण

महाश्रमण शासन निराला लगता है… मंगलगीत से आचार्यश्री की मंगलगाथा सिलीगुड़ी : संयम से काम करनेवाला इंसान ही लक्ष्य को प्राप्त कर पाता है. ऐसे व्यक्तित्व के स्वामी ही सशक्त इंसान होते हैं. यह कहना है जैन श्वेतांबर तेरापंथ धर्मसंघ के 13वें धर्मगुरु आचार्य महाश्रमण जी का. सोमवार से सिलीगुड़ी में शुरु पावन प्रवास के […]

महाश्रमण शासन निराला लगता है… मंगलगीत से आचार्यश्री की मंगलगाथा
सिलीगुड़ी : संयम से काम करनेवाला इंसान ही लक्ष्य को प्राप्त कर पाता है. ऐसे व्यक्तित्व के स्वामी ही सशक्त इंसान होते हैं. यह कहना है जैन श्वेतांबर तेरापंथ धर्मसंघ के 13वें धर्मगुरु आचार्य महाश्रमण जी का. सोमवार से सिलीगुड़ी में शुरु पावन प्रवास के दौरान स्थानीय एसएफ रोड स्थित सिद्धि विनायक बैंक्वेट हॉल में आयोजित 153वां मर्यादा महोत्सव के विराट धर्मसभा को आचार्यश्री संबोधित कर रहे थे. धर्मसभा में विराजे हजारों अनुयायियों को उन्होंने संयम का पाठ पढ़ाया. साथ ही पंडित के सही मायने से सभी को रूबरू कराया.
आचार्यश्री ने कहा कि पंडित का सही मतलब विद्वान होता है और विद्वान अपनी विद्वता से ही आगे चलकर महापुरुष बनता है. ऐसे विद्वत महापुरुष पूरे देश-दुनिया में अब-तक विरले ही हुए हैं और जो हुए हैं उनका संगत पाकर हर किसी इंसान ने अपना जीवन सार्थक किया है. सिलीगुड़ी में आज से शुरू मर्यादा महोत्सव को संबोधित करने जैसे ही आचार्यश्री भव्य मंच पर विराजे अनुयायियों ने ‘जय जिनेंद्र, जय गुरुदेव…’ जैसे जयकारों से उनका भव्य स्वागत किया. साथ ही तेरापंथ समाज की कन्या मंडली की ओर से गाये गये मंगलगीतों ‘महाश्रमण शासन निराला लगता है…, गुरुदेव का आभा मंडल प्यारा लगता है…’
के माध्यमों से युवतियों ने आचार्यश्री के मंगलगाथा का बखान किया.
आचार्यश्री ने 2014 में दिल्ली से शुरू की अहिंसा यात्रा: आचार्यश्री महाश्रमण मर्यादा महोत्सव व्यवस्था समिति सिलीगुड़ी इकाई के मुख्य संरक्षक सुरेंद्र छाजड़ ने बताया कि आचार्यश्री की यह राष्ट्रव्यापी ‘अहिंसा यात्रा’ नौ नवंबर, 2014 को दिल्ली के लाल किले से शुरु हुई थी. जो यूपी, नेपाल, बिहार, बंगाल, पूर्वोत्तर भारत के सभी राज्य असम, नागालैंड, मेघालय, त्रिपुरा होते हुए वापस लौट रही है. समिति के जनसंपर्क अधिकारी हेमंत बैद ने बताया कि सिलीगुड़ी में आचार्यश्री का प्रवास आज से शुरू हुआ है. जो 11 फरवरी तक चलेगा. अहिंसा यात्रा वापस सिलीगुड़ी से 12 फरवरी को बागडोगरा के लिए रवाना होगी. बागडोगरा में आचार्यश्री का प्रवास 20 फरवरी तक चलेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें