11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीमा क्षेत्र से हिंदुओं का पलायन : विजयवर्गीय

ग्रेटर बांग्लादेश बनता जा रहा है बंगाल : दिलीप घोष कोलकाता : भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव व पश्चिम बंगाल के पार्टी मामलों के पर्यवेक्षक कैलाश विजयवर्गीय ने सोमवार को राज्य की ममता सरकार पर तुष्टीकरण की राजनीति करने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि जो स्थिति आज से 20 साल पहले जम्मू-कश्मीर की थी, वही […]

ग्रेटर बांग्लादेश बनता जा रहा है बंगाल : दिलीप घोष
कोलकाता : भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव व पश्चिम बंगाल के पार्टी मामलों के पर्यवेक्षक कैलाश विजयवर्गीय ने सोमवार को राज्य की ममता सरकार पर तुष्टीकरण की राजनीति करने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि जो स्थिति आज से 20 साल पहले जम्मू-कश्मीर की थी, वही अब बंगाल की हो रही है. 20 वर्ष पहले जम्मू-कश्मीर से हिंदुओं को भगाया जा रहा था.
उस समय भी इसे रोकने की अपील की गयी थी, लेकिन तत्कालीन सरकार ने कोई कदम नहीं उठाया. जिसकी वजह से वहां से हिंदू पलायन कर गये. अब बंगाल में भी एेसा ही किया जा रहा है. बंगाल के सीमावर्ती जिलों से हिंदुआें को भगाया जा रहा है और बांग्लादेशियों को बसाया रहा है. यह सब कुछ तृणमूल कांग्रेस सरकार के संरक्षण में किया जा रहा है. विजयवर्गीय शहीद मीनार मैदान में राज्य सरकार की नीतियों के खिलाफ प्रदेश भाजपा की रैली को संबोधित कर रहे थे.
विजयवर्गीय ने कहा कि हाल में उनसे दिल्ली में कुछ पूर्व सेना अधिकारियों ने मुलाकात की थी और कहा था कि बंगाल की स्थिति 20 वर्ष पहले के जम्मू-कश्मीर के हालात जैसी हो गयी है. तत्कालीन सरकार ने उस वक्त कोई कदम नहीं उठाया, जिसकी वजह से आज वहां हिंदू नहीं के बराबर हैं.
बंगाल में भी ऐसा ही किया जा रहा है, जिसे भाजपा कतई बरदाश्त नहीं करेगी. हम किसी भी धर्म या जाति के खिलाफ नहीं हैं, लेकिन किसी विशेष संप्रदाय के लोगों का हित व दूसरे का अहित भाजपा नहीं चाहती है. पश्चिम बंगाल की तृणमूल कांग्रेस की सरकार यहां तुष्टीकरण की राजनीति कर रही है. पश्चिम बंगाल सरकार अब यहां सरस्वती पूजा भी नहीं होने दे रही है, ऐसा पहले कभी नहीं हुआ.
वहीं, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष दिलीप घोष ने कहा कि पश्चिम बंगाल ‘ग्रेटर बांग्लादेश’ बनता जा रहा है. तृणमूल कांग्रेस की सरकार यहां शिक्षा का भी इसलामीकरण करने का प्रयास कर रही है.
वह ऐसा कतई नहीं होने देंगे. जो ऐसा करने का सपना देख रहे हैं, हम उनकी रातों की नींद उड़ा देंगे. गौरतलब है कि सोमवार को प्रदेश भाजपा की ओर से शहीद मीनार में ‘ गणतंत्र बचाओ आंदोलन’ के तहत जनसभा का आयोजन किया गया. इस मौके पर भाजपा के राष्ट्रीय सचिव राहुल सिन्हा ने कहा कि पांच राज्यों के विधानसभा चुनावों के बाद तृणमूल कांग्रेस के और नेता व मंत्री जेल जायेंगे. अगर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी हमारी पार्टी के नेताओं को गिरफ्तार करवायेंगी तो उनको भी गिरफ्तार होने के लिए तैयार रहना होगा.
वह दिन दूर नहीं हैं, जब हिंदुओं को बंगाल से भागना पड़ेगा और यह राज्य दूसरा जम्मू कश्मीर बन जायेगा. हिंदुओं को विजय दशमी पर दुर्गा की प्रतिमाओं का विसर्जन करने की अनुमति नहीं है. लेकिन, अन्य धार्मिक समुदायों के लोग जो चाहें, वो करें. हम मुसलिमों के खिलाफ नहीं हैं, लेकिन हम उन लोगों के खिलाफ हैं जो रहते तो भारत में हैं और लगाते हैं पाकिस्तान के नारे. हम उन राष्ट्रविरोधी तत्वों को लात मार कर भारत से बाहर कर देंगे.
-कैलाश विजयवर्गीय, भाजपा के पश्चिम बंगाल राज्य पर्यवेक्षक

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें