Advertisement
आधार सत्यापन में लग रहे घंटो, रजिस्ट्री में परेशानी
रांची : आधार के सत्यापन में दिक्कतों की वजह से लोगों को रजिस्ट्री में काफी परेशानी हो रही है. विभिन्न रजिस्ट्री कार्यालयों में सोमवार को भी लोग इस परेशानी से रूबरू हुए. जमीन व फ्लैट की रजिस्ट्री में उन्हें घंटों लग गये. रांची रजिस्ट्री कार्यालय में भी भीड़ लगी रही. इनमें से कई लोग रांची […]
रांची : आधार के सत्यापन में दिक्कतों की वजह से लोगों को रजिस्ट्री में काफी परेशानी हो रही है. विभिन्न रजिस्ट्री कार्यालयों में सोमवार को भी लोग इस परेशानी से रूबरू हुए. जमीन व फ्लैट की रजिस्ट्री में उन्हें घंटों लग गये.
रांची रजिस्ट्री कार्यालय में भी भीड़ लगी रही. इनमें से कई लोग रांची के बाहर से आये हुए थे. चाईबासा से आये समीर कुमार ने बताया कि वह अपने रिश्तेदारों के साथ आये हैं, पर रजिस्ट्री में दिक्कतें हो रही है. काफी विलंब हो गया है. उन्हें चाईबासा लौटना भी है.
क्यों हुई समस्या : सोमवार को भी आधार का सत्यापन नहीं हो पा रहा था. इसमें काफी समय लग रहा था. अंगूठे का निशान मैच नहीं कर पा रहा था. ऐसे तकनीकी कारणों से हो रहा था. यानी डिवाइस फिंगर को रीड नहीं कर पा रहा था. यहां मोरफो डिवाइस लगा हुआ है.
क्या कहते हैं अधिकारी : अधिकारियों-कर्मचारियों ने कहा कि सरकार द्वारा रजिस्ट्री के समय आधार के सत्यापन को अनिवार्य कर दिया गया है. इसके मिलान के बिना रजिस्ट्री नहीं करायी जा सकती है. सोमवार को 35 रजिस्ट्री डीड आयी थी, जिसमें से 30 की रजिस्ट्री हुई. विलंब से बचने के लिए अब आइरिश डिवाइस की व्यवस्था करने की तैयारी की जा रही है, ताकि अंगूठा मैच नहीं करने पर आइरिश डिवाइश का इस्तेमाल हो सके.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement