पटना सिटी : दीदारगंज थाना पुलिस ने सब्जी लदे ट्रक के अंदर छिपा कर रखे गये 55 कार्टन विदेशी शराब बरामद किया. थानाध्यक्ष लक्ष्मण प्रसाद ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली की हरियाणा नंबर वाले ट्रक में बंदागोभी लदा है, उसी में शराब का कार्टन छिपा कर रखा गया है. सूचना के बाद थानाध्यक्ष के नेतृत्व में दारोगा मुकेश कुमार और उमाशंकर यादव ने पुलिस बल के साथ सोनावां रक्षा बांध में खानपुर के पास छापेमारी की. छापेमारी में ट्रक के अंदर सब्जी की टोकरी में छिपा कर रखे 55 कार्टन हरियाणा निर्मित विदेशी शराब की बोतलें जब्त किया. थानाध्यक्ष के अनुसार एक कार्टन में 12 बोतल शराब होती है. इस तरह 660 बोतल विदेशी शराब जब्त किया गया. पुलिस ने लावारिस स्थिति में पड़े हरियाणा नंबर की ट्रक जब्त कर छानबीन कर रही है.
शराब के साथ तीन कारोबारी गिरफ्तार
दानापुर. सूबे में पूर्ण शराबबंदी कानून लागू होने के बाद भी नगर में चोरी-छिपे अवैध रूप से शराब की बिक्री की जा रही है. शराब कारोबारियों पर अंकुश लगाने में पुलिस नाकाम साबित हो रही है. रूपसपुर पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर रविवार की रात चुल्हाईचक में छापेमारी कर नौ लीटर देसी शराब के साथ कारोबारी बेबी देवी, संजय मांझी और राकेश मांझी को गिरफ्तार किया है. थानाध्यक्ष विनोद कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिला कि चुल्हाईचक में अवैध रूप से देसी शराब की बिक्री की जा रही है. सूचना के आधार पर छापेमारी कर कारोबारियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया.
देसी शराब बेचने जा रहे दो धंधेबाज धराये
फुलवारीशरीफ. जानीपुर और बेऊर थाने की पुलिस ने देसी शराब लेकर जा रहे धंधेबाजों के खिलाफ अभियान तेज कर दिया है. जानीपुर के फरीदपुर पेट्रोल पंप के पास दो धंधेबाजों को पुलिस ने खदेड़ कर पकड़ लिया. दोनों धंधेबाज पुलिस की गश्ती गाड़ी देखते ही अपनी बाइक और देसी शराब छोड़कर खेत में भागने लगा. पुलिस टीम ने खेत में दौड़ कर दोनों कारोबारियों को पकड़ा और थाने लाकर हाजत में बंद कर दिया. जानीपुर थानेदार मोहन प्रसाद सिंह ने बताया की इनके पास से दस लीटर महुआ शराब बरामद किया गया. पकड़े गये धंधेबाजों में संतोष कुमार और चनेश्वर उर्फ चानो फरीदपुर के ही रहने वाले हैं. दोनों ने पूछताछ में स्वीकार किया है कि हमलोग नौबतपुर इलाके से देसी शराब खरीद कर यहां बेचने के लिए ला रहे थे.
पिकअप वैन पर महुआ बरामद, एक गिरफ्तार
पालीगंज. झारखंड से बिहार में लाया जा रहा पिकअप वैन से महुआ की खेप को पालीगंज पुलिस ने रविवार की रात पकड़ा. साथ ही एक व्यक्ति को भी गिरफ्तार किया.पुलिस सूत्रों के अनुसार एसएसपी पटना को गुप्त सूचना मिली की झारखंड के हरिहरगंज से एक पिकअप वैन जिस पर महुआ लदा है.
अरवल होते हुए पालीगंज के रास्ते नौबतपुर जा रही है. एसएसपी मनु महाराज ने इसकी सूचना पालीगंज थाने को दी. इंस्पेक्टर सुबोध कुमार सिंह के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया. अरवल,पालीगंज के बीच एनएच 98 पर भेड़हरिया गांव के पास चेक पोस्ट बना कर हर आने-जाने वाली गाड़ियों की जांच होने लगी.
इसी बीच अरवल की ओर से एक पिकअप वैन आता दिखाई दिया .जब पुलिस ने उसे रोकने का इशारा किया तो उसका ड्राइवर भागने लगा.जब उसे पकड़ कर गाड़ी की जांच की गयी तो उसमें से 20 क्विंटल महुआ पाया गया, जिसे पुलिस ने जब्त कर थाने ले आयी. चालक की पहचान नारायणपुर, संदेश,आरा निवासी संजय साव के रूप में किया गया है.