13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

परीक्षा केंद्रों पर उपस्कर की कमी इंटर परीक्षा : बीआरबी ने दिया रिफ्यूजल पत्र

83 हजार कॉपियां कम आयीं समस्तीपुर : इंटर की परीक्षा की तिथि ज्यों-ज्यों नजदीक आ रही है, जिला प्रशासन के साथ साथ डीइओ कार्यालय की भी मुसीबत विभिन्न मुद्दों को लेकर बढ़ रही है. बताते चलें कि इस बार इंटर की परीक्षा के लिये 67 केंद्र का निर्धारण किया गया है. इधर, बीआरबी काॅलेज ने […]

83 हजार कॉपियां कम आयीं

समस्तीपुर : इंटर की परीक्षा की तिथि ज्यों-ज्यों नजदीक आ रही है, जिला प्रशासन के साथ साथ डीइओ कार्यालय की भी मुसीबत विभिन्न मुद्दों को लेकर बढ़ रही है. बताते चलें कि इस बार इंटर की परीक्षा के लिये 67 केंद्र का निर्धारण किया गया है. इधर, बीआरबी काॅलेज ने रिफ्यूजल पत्र डीएम व डीइओ को भेज नयी समस्या उत्पन्न कर दी है. प्रभारी प्राचार्य ने इंटर व मैट्रिक परीक्षा के संचालन से इनकार करते हुए कहा है कि काॅलेज में परीक्षार्थियों के अनुरूप कमरे उपलब्ध नहीं है, साथ ही भवन निर्माण का भी कार्य चल रहा है. जिले के सभी प्रखंडों में पदस्थापित बीइओ को सीएस बनाये
जाने के बाद से शिक्षा विभाग से जुड़े कार्य बाधित हो रहे हैं. कुछेक बीइओ ने नाम नहीं छापने के शर्त पर बताया कि किसी अन्य जिले में बीइओ को सीएस नहीं बनाया गया है. लेकिन इस जिले में सीएस बना कार्य बाधित किया जा रहा है. बीबी फातमा टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज का निरीक्षण करने के उपरांत केंद्राधीक्षक ने डीइओ को पत्र देकर कमरों की कमी व खेतों में लगे गेहूं की फसल से जुड़े मुद्दे को उठाया है.
केंद्राधीक्षक ने बताया कि परीक्षार्थियों के संख्या बल के अनुरूप वर्ग कक्ष यहां मात्र सात हैं. कम-से-कम 14 कक्ष की आवश्यकता पड़ेगी. व्यवस्था नहीं होने पर बरामदे पर परीक्षा लेने की बाध्यता भी दर्शायी है. शहर के तिरहुत एकेडमी परीक्षा केंद्र के केंद्राधीक्षक ने 160 जोड़ा उपस्कर की मांग की है. वहीं कई केंद्रों पर बेंच डेस्क की कमी के कारण परीक्षा का संचालन प्रभावित होने की संभावना जतायी जा रही है. परीक्षा समिति ने मांग के अनुरूप इंटर परीक्षा के लिये उत्तरपुस्तिका नहीं उपलब्ध करायी है. जिले से करीब चार लाख नौ सौ उत्तर पुस्तिका की मांग की गयी थी, लेकिन जब गणना की गयी, तो तीन लाख 47 हजार 500 उत्तर पुस्तिका ही मिली. करीब 83 हजार 700 उत्तर पुस्तिका की कमी बतायी जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें