7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पहले दिन तीन पैक्स व लैंपस से खरीदे गये 1641 क्विंटल धान

1600 रुपये समर्थन मूल्य से नेकाॅफ संस्था कर रही खरीदारी 2600 आवेदन पर 1500 किसानों का हो चुका है निबंधन 14 केंद्रो से कुल 25830 क्विंटल धान खरीदारी का है लक्ष्य 827 किसानों को एसएमएस से दी गयी है धान बेचने की जानकारी गोड्डा : जिले में धान की खरीदारी शुरू हो गयी है. कुल […]

1600 रुपये समर्थन मूल्य से नेकाॅफ संस्था कर रही खरीदारी

2600 आवेदन पर 1500 किसानों का हो चुका है निबंधन
14 केंद्रो से कुल 25830 क्विंटल धान खरीदारी का है लक्ष्य
827 किसानों को एसएमएस से दी गयी है धान बेचने की जानकारी
गोड्डा : जिले में धान की खरीदारी शुरू हो गयी है. कुल 14 में से तीन पैक्स व लैंपस में 1641 क्विंटल धान 50 किसानों से खरीदा गया है. समाहरणालय सभागार में सोमवार को डीआरडीए निदेशक अरुण एक्का, एसडीओ गोड्डा सौरभ कुमार सिंहा एवं महगामा संजय कुमार पांडेय ने संयुक्त प्रेस वार्ता में बताया कि गोड्डा के तीन केंद्रो में गोरसंडा पैक्स, बोआरीजोर के लोहंडिया लैंपस, मेहरमा के शंकरपुर पैक्स में कुल 1641 क्विंटल धान की खरीदारी समर्थन मूल्य 1600 रुपये की दर से नेकाॅफ संस्था ने की है. बताया कि जिले में अब तक कुल 2600 सौ किसानों ने आवेदन दिया.
इसमें 1500 सौ किसानों का निबंधन हो चुका है. 827 किसानों को एसएमएस के माध्यम से धान बेचने की जानकारी दी गयी. तय लक्ष्य में कुल 25830 क्विंटल धान की खरीदारी की जानी है. वैसे किसान जो धान बेचने के पक्ष में है. पैक्स में लगनेवाले कैंप में आवेदन दे सकते हैं. प्रेस वार्ता के दौरान सीएस डाॅ प्रवीण राम, बीएलओ सह डीएमओ डाॅ राम प्रसाद, डीएसपी बबन सिंह व डीपीआरओ रवि कुमार आदि मौजूद थे.
कहां-कहां होगी खरीदारी
जिले के कुल 14 पैक्स व लैंपसों में गोरसंडा एवं शिवपुर पैक्स, पोड़ैयाहाट के के पिंडराहाट, सुदरपहाड़ी, बसंतराय के सुस्ती व मांजर पैक्स, पथरगामा के विसाहा एवं वंदनवार पैक्स, महगामा के करणू पैक्स, बोआरीजोर के लोहंडिया लैंपस, मेहरमा के शंकरपुर तथा ठाकुर गंगटी के अमरपुर पैक्स में खरीदारी की जायेगी.
सफेद कार्ड के लिये भी आवेदन
धान बेचने से वंचित किसानों से सफेद कार्ड के लिए आवेदन लिया जा रहा है. वहीं इपेक्स मशीन के लिए वैसे संबंधित दुकानदार उठाव करने का निर्देश दिया गया है . अगर उठाव नहीं करते हैं तो उनके आवंटन को रद्द कर दूसरे को दिया जायेगा. बताया कि जिले में कुल 937 इपेेक्स मशीन में से 589 आॅनलाइन तथा 199 ऑपलाइन में है. आॅफलाइन के लिए आवश्यक कार्य किया जा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें