23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भामसं ने मोदी सरकार पर साधा निशाना

समान काम के लिए समान वेतन की मांग. ग्रामीण विकास श्रमिक संघ ने किया प्रदर्शन 31 सूत्री मांगों के समर्थन में सोमवार को ग्रामीण विकास श्रमिक संघ ने रणधीर वर्मा चौक पर प्रदर्शन किया. इस दौरान मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा गया. धनबाद : राज्य और केंद्र सरकार द्वारा कृत्रिम परिस्थिति पैदा कर जो […]

समान काम के लिए समान वेतन की मांग. ग्रामीण विकास श्रमिक संघ ने किया प्रदर्शन

31 सूत्री मांगों के समर्थन में सोमवार को ग्रामीण विकास श्रमिक संघ ने रणधीर वर्मा चौक पर प्रदर्शन किया. इस दौरान मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा गया.
धनबाद : राज्य और केंद्र सरकार द्वारा कृत्रिम परिस्थिति पैदा कर जो गरीब नहीं है उसे गरीब बनाया जा रहा है. यह वास्तविकता और सत्य से परे है. सत्य यह है कि बुनियादी सुविधाओं को छीनकर लोगों को गरीब बनाया जा रहा है. और यह काम वह कर रहा है जो व्यवस्था में है. ये बातें भारतीय मजदूर संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष बैजनाथ राय ने सोमवार को कही. वे ग्रामीण विकास श्रमिक संघ द्वारा रणधीर वर्मा चौक पर 31 सूत्री मांगो के समर्थन में आयोजित प्रदर्शन को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा बजट में सरकार ने मजदूरों के लिए कोई भी राहत नहीं दी. सरकार मजदूरों के लिए कुछ करना भी चाहती है तो अंगरेजीयत से प्रभावित अधिकारी करने नहीं देते. आज हमें काम की सुरक्षा और समान काम का समान वेतन चाहिए.
स्थायी मजदूरों की संख्या घट रही है, ठेका मजदूरों की संख्या बढ़ रही है. उन्होने कहा सरकार आमजनता, मजदूर का नौकर है. नौकर जब गलती करता है तो हम उसे समझाते हैं. नहीं समझने पर उसका सही तरीके से इलाज करते हैं.
प्रदर्शन को जेपीएस सिसोदिया, विरेंद्र कुमार, संजय उपाध्याय, बिंदेश्वरी प्रसाद, आदि ने भी संबोधित किया. अध्यक्षता महादेव मुखर्जी एवं संचालन प्रवीण झा ने किया. प्रदर्शन सभा के बाद एक प्रतिनिधिमंडल ने पीएम के नाम एक ज्ञापन उपायुक्त को दिया. प्रतिनिधिमंडल में केपी गुप्ता, महेंद्र सिंह, रेखा बोस, मुबारक हुसैन, रूमा बनर्जी, प्रदीप मंडल, रामनंद लाला, दयानंद पासवान, रामप्रवेश यादव, दिलीप यादव, अंजनी कुमारी, रैयाज अहमद, प्रकाश पासवान, आदि शामिल थे. इससे पहले गोल्फ ग्राउंड से एक जुलूस निकला जो कंबाइंड बिल्डिंग, पूजा टाकीज, डीआरएम मोड़, कचहरी रोड होते हुए रणधीर वर्मा चौक पहुंच सभा में बदल गया.
प्रमुख मांगें
समान काम के लिए समान वेतन, सभी अंसगठित मजदूरों को सामाजिक सुरक्षा, हर खेत को पानी, सभी असंगठित मजदूरों को न्यूनतम वेतन, असंगठित मजदूरों को स्वास्थ्य सुविधा, फसल बीमा, वृक्षारोपण और 60 साल से अधिक उम्र वाले असंगठित मजदूरों को पेंशन आदि.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें