आंदोलन. एसटी सूची में शामिल करने को ले आदिवासी कुड़मी समाज सड़क पर
Advertisement
तलगड़िया-महुदा रेलवे ट्रैक दो घंटे जाम
आंदोलन. एसटी सूची में शामिल करने को ले आदिवासी कुड़मी समाज सड़क पर वार्ता के बाद जाम हटा, मांग पर लिखित आश्वासन मिला तलगड़िया : आदिवासी कुड़मी समाज के आह्वान पर सोमवार को आंदोलनकारियों ने तलगड़िया-महुदा रेलवे स्टेशन के बीच आलुवारा माचाटांड़ गेट पर रेल का चक्का जाम कर दिया. चास डीएसपी महेश कुमार व […]
वार्ता के बाद जाम हटा, मांग पर लिखित आश्वासन मिला
तलगड़िया : आदिवासी कुड़मी समाज के आह्वान पर सोमवार को आंदोलनकारियों ने तलगड़िया-महुदा रेलवे स्टेशन के बीच आलुवारा माचाटांड़ गेट पर रेल का चक्का जाम कर दिया. चास डीएसपी महेश कुमार व अंचलाधिकारी वंदना सेवजलकर के साथ वार्ता के बाद आंदोलनकारियों ने जाम खत्म किया.
पहुंचे सैकड़ों लोग : झारखंड-बंगाल, ओड़िशा के टोटेमिक कुड़मी जाति को एसटी सूची में शामिल करने, कुड़माली भाषा-संस्कृति व सरना धर्म कोड लागू करने समेत पांच सूत्री मांगों को ले केंद्रीय अध्यक्ष अजीत महतो के निर्देश पर रेल रोको आंदोलन किया गया था. 11 बजे के आसपास गेट के समीप लगभग तीन सौ से अधिक महिला-पुरुष नारेबाजी करते हुए रैली में पहुंचे. पौने बारह बजे रेल ट्रैक को जाम कर दिया. .
लिपिकीय भूल हुई इतिहास की सजा : वक्ताओं ने कहा : ब्रिटिश सरकार ने 1872 से 1891 तक 20 वर्षों के गहन सर्वेक्षण के बाद भारत की 13 मूलजातियों मुंडा, संथाल, हो, भूमिज, खड़िया, घांसी, गोड, कंध, कोरवा, माले, सोरिया, कुड़मी व पान की गणना आदिम जनजाति के रूप में की. स्वाधीन भारत में सितंबर 1950 में बनी एसटी सूची में कथित लिपिकीय भूलवश कुड़मी जाति शामिल नहीं की जा सकी. इस बाबत एचएन कुंजरू कमीशन ने भूल सुधार के लिए कमीशन रिपोर्ट सौंपी थी, लेकिन कुड़मी जाति को एसटी में शामिल नहीं किया गया. आज भी वह आंदोलन जारी है.
डीएसपी-सीओ से वार्ता के बाद बनी बात : रेल रोको आंदोलन के दौरान जाम स्थल पर सियालजोरी, अमलाबाद, भोजूडीह पुलिस आंदोलनकारियों को समझाने का प्रयास कर रही थी. अंतत: जाम स्थल पर चास डीएसपी महेश कुमार व सीओ वंदना सेवजलकर पहुंचे. घंटों वार्ता के बाद उनके लिखित आश्वासन पर लगभग डेढ़ बजे आंदोलन खत्म कर दिया गया. आंदोलन का नेतृत्व कवि जगन्नाथ महतो, नेमचांद महतो, अमृत महतो, नरेश महतो, ध्रूव महतो, गणपत महतो, सुभाष महतो, साधु महतो आदि कर रहे थे. मौके पर रेलवे अधिकारी एसएम प्रवीण, डीटीआइ पी मुखर्जी, थाना प्रभारी नागेंद्र राय, देवेंद्रनाथ, डी मल्लिक, डीएसपी महेश कुमार, सीओ वंदना सेवजलकर, रेलवे प्रशासन व अधिकारी मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement