14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

होल्डिंग टैक्स पर बैठक बेनतीजा नप अध्यक्ष व उपाध्यक्ष में नोकझोंक

चाईबासा . नप सभागार से निकल तंबू में नप अध्यक्ष ने की बैठक सभी 19 वार्ड पार्षदों ने उनके खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाया चाईबासा : होल्डिंग टैक्स को लेकर सोमवार को चाईबासा नगर परिषद सभागार में हुई बैठक हंगामा के बीच बेनतीजा रही. विधायक दीपक बिरुवा की उपस्थिति में बैठक शुरू होते ही नप अध्यक्ष […]

चाईबासा . नप सभागार से निकल तंबू में नप अध्यक्ष ने की बैठक

सभी 19 वार्ड पार्षदों ने उनके खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाया
चाईबासा : होल्डिंग टैक्स को लेकर सोमवार को चाईबासा नगर परिषद सभागार में हुई बैठक हंगामा के बीच बेनतीजा रही. विधायक दीपक बिरुवा की उपस्थिति में बैठक शुरू होते ही नप अध्यक्ष नीला नाग और उपाध्यक्ष मिथलेश ठाकुर के बीच मुद्दा से हटकर आपसी आरोप-प्रत्यारोप को लेकर नोक-झोंक हो गयी. इसके बाद बैठक छोड़ नीला नाग ने नगर परिषद कैंपस में लगे तंबू में अपनी बनायी परामर्शदात्री समिति के साथ बैठक करने लगीं. इस बीच नप सभागार में उपाध्यक्ष मिथलेश ठाकुर समेत उपस्थित 19 वार्ड पार्षदों ने नप अध्यक्ष के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पेश कर दिया. इसे सभी सदस्यों ने ध्वनि मत के साथ पारित कर दिया. बैठक में नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी कुमार नरेंद्र नारायण समेत वार्ड पार्षद उपस्थित थे.
बैठक किसकी, इसे लेकर हुआ तकरार
चाईबासा की जनता होल्डिंग टैक्स जमा करे या नहीं, इस विषय पर बैठक बुलायी गयी थी. बैठक नप बोर्ड की है या नगर परिषद परामर्शदात्री समिति की, इसे लेकर तकरार शुरू हुई. नप अध्यक्ष का कहना था कि वार्ड पार्षदों ने पूर्व में उनका अपमान किया है. नप की संचिका उनके पास नहीं भेजी जाती है. नप अध्यक्ष ने कहा कि जबतक वार्ड पार्षद उनसे माफी नहीं मांगते हैं और संचिका उनके पास नहीं भेजी जाती है, तबतक वे नप बोर्ड की बैठक नहीं बुलायेंगी. इसे लेकर बहस हो गयी.
समझाते रहे विधायक, होती रही बहस
बैठक में चाईबासा विधायक दीपक बिरुवा भी आमंत्रित थे. बैठक में हंगामा के बीच विधायक ने कई बार दोनों पक्ष को शांत कराने का प्रयास किया. इसके बावजूद बहस के कारण बैठक में कोई निर्णय नहीं हो सका.
उपाध्यक्ष व पार्षद करते हैं अपमानित, अविश्वास प्रस्ताव का अधिकार पार्षदों को नहीं : नाग
नप अध्यक्ष नीला नाग ने कहा कि उन्होंने बोर्ड की बैठक बुलायी थी. इसमें होल्डिंग टैक्स पर चर्चा होनी थी. नगर परिषद उपाध्यक्ष व वार्ड पार्षद एजेंडा से बाहर निजी हित पर चर्चा करते हैं. जनता के मुद्दे से इनका कोई लेना-देना नहीं होता है. नप अध्यक्ष ने कहा कि जहां तक उनकी जानकारी है, निर्वाचित अध्यक्ष के खिलाफ वार्ड पार्षद अविश्वास प्रस्ताव नहीं ला सकते हैं. वार्ड पार्षद उपाध्यक्ष के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव ला सकते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें