7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नक्सली फोगड़ा मुंडा की पत्नी गुरुवारी गिरफ्तार

जमशेदपुर : कान्हू दस्ता के सक्रिय सदस्य फोगड़ा मुंडा की पत्नी गुरुवारी मुंडा को पुलिस ने सोमवार को गुड़ाबांदा में गिरफ्तार कर लिया. गुरुवारी मुंडा सिंहपुरा जंगल से खाने की सामग्री लेने के लिए गांव की तरफ जा रही थी. पुलिस टीम ने इसी दौरान जंगल में भाखर पुल के पास गुरुवारी को गिरफ्तार कर […]

जमशेदपुर : कान्हू दस्ता के सक्रिय सदस्य फोगड़ा मुंडा की पत्नी गुरुवारी मुंडा को पुलिस ने सोमवार को गुड़ाबांदा में गिरफ्तार कर लिया. गुरुवारी मुंडा सिंहपुरा जंगल से खाने की सामग्री लेने के लिए गांव की तरफ जा रही थी. पुलिस टीम ने इसी दौरान जंगल में भाखर पुल के पास गुरुवारी को गिरफ्तार कर लिया. गुरुवारी मुंडा कान्हू मुंडा दस्ता की आखिरी महिला सदस्य है. इस दल में कुल तीन महिलाएं थीं, जिनमें से एक सोनाली पुलिस की गिरफ्त में है. दूसरी ने अपने प्रेमी के साथ पुलिस लाइन में सरेंडर कर दिया था. ग्रामीण एसपी शैलेंद्र कुमार वर्णवाल ने पत्रकारों को उक्त जानकारी दी.

उन्होंने बताया कि पुलिस ने सुबह छह बजे घेराबंदी कर यह कामयाबी हासिल की. इस मौके पर एएसपी अभियान प्रणव आनंद झा समेत एसडीपीओ और गुड़ाबांदा थाना प्रभारी भी मौजूद थे. उन्होंने बताया कि सीआरपीएफ और जिला पुलिस के संयुक्त अभियान का परिणाम है कि गुरुवारी पुलिस की गिरफ्त में हैं.
सुपाई टुडू के बाद रखने लगे हैं हथियार : ग्रामीण एसपी ने बताया कि सुपाई टुडू के पुलिस मुठभेड़ में
नक्सली फोगड़ा मुंडा की पत्नी…
मारे जाने के बाद कान्हू मुंडा नक्सली दस्ते के सदस्य हथियार लेकर घूमते हैं. पुलिस को जांच में गुरुवारी के पास कोई हथियार नहीं मिला. गुरुवारी ने पूछताछ में बताया है कि दस्ते में कुल 10 सदस्य बचे हैं. नोटबंदी के कारण दल को काफी परेशानी हो रही है. उसने बताया कि वह दस्ते के लिए कुछ सामान लाने गांव जा रही थी. पुलिस उससे पूछताछ कर रही है.
गुड़ाबांधा
जंगल से गांव जाते समय पुलिस ने की गिरफ्तारी
कान्हू दस्ता की आखिरी महिला सदस्य है गुरुवारी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें