पटना : राजधानी पटना में साइबर क्राइम के मामलों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. खासकर लड़कियों और महिलाओं को तंग करने के लिए शोहदे फेसबुक का इस्तेमाल कर रहे हैं. कुछ ऐसा ही मामला आया है बिहार की राजधानी पटना के महिला हेल्पलाइन में. दो सगी बहनों को फेसबुक पर फेक आइडी बना कर परेशान किया जा रहा है. मीठापुर निवासी दोनों सगी बहनें एक निजी प्रतिष्ठित स्कूल में शिक्षिका हैं. दोनों के नाम पर फेसबुक पर फेक आइडी बना कर अश्लील वीडियो अपलोड कर उसके दोस्तों और करीबी रिश्तेदारों को भेजे जा रहे हैं. इससे परेशान दोनाें बहनें सोमवार को महिला हेल्पलाइन में इसको लेकर शिकायत दर्ज करायी. दोनों बहनों ने बताया कि फेसबुक एकाउंट पर एक युवक द्वारा फेक आइडी बना कर अश्लील वीडियो अपलोड किये जा रहे हैं.
बहनों की छवि खराब करने की साजिश
उन्होंने बताया कि वे पेशे से शिक्षिका हैं. कुछ समय पहले उसकी छोटी बहन की दोस्ती बिहारशरीफ निवासी युवक से हुई थी. वह वर्तमान में एमबीए की पढ़ाई कर रहा है. दोस्ती के दौरान उसने उसकी कई तसवीरें लीं, जो उसके मोबाइल में है. अब उन तसवीरों का वह गलत इस्तेमाल कर रहा है. फोटोशॉप में उन तसवीरों में बदलाव कर उसे अश्लील रूप देकर फेसबुक पर अपलोड किया जा रहा है, ताकि हम बहनों की छवि खराब हो. इस पर महिला हेल्पलाइन की परियोजना प्रबंधक प्रमीला कुमारी ने मामले में त्वरित कार्रवाई करते उस युवक को फोन किया. इस पर युवक के बिहारशरीफ होने की बात बतायी गयी.
बुधवार को पटना आयेगा युवक
महिला हेल्पलाइन ने नालंदा जिले के महिला हेल्पलाइन को फोन कर युवक के बारे में जानकारी दी है, ताकि बिहारशरीफ से युवक को पटना हेल्पलाइन कार्यालय भेजा जा सके. युवक को बुधवार को कार्यालय बुलाया गया है, ताकि युवक से बात कर मामले की जांच की जा सके और बहनों को न्याय मिल सके. युवक को महिला हेल्प लाइन में समझाया जायेगा और पूरे मामले की जांच की जायेगी.