नवादा नगर : बीएसएससी की परीक्षा को लेकर छात्र-छात्राओं ने कड़ी मेहनत की, लेकिन रुपये के लालच में सेटिंग करके रिजल्ट पाने की चाहत रखनेवालों के कारनामों ने परीक्षा की पारदर्शिता पर बड़ा प्रश्न चिह्न लगा दिया है. नवादा में पकड़े गये सेटरों ने पहले चरण में 29 जनवरी को भी परीक्षा के दौरान नकल कराने की बात को स्वीकार किया है.
अब सवाल यह उठता है कि जिन लोगों ने परीक्षा में इन सेटरों की मदद से परीक्षा में प्रश्नों के उत्तर दिये हैं, उनके रिजल्ट के सामने तैयारी करने वाले परीक्षार्थियों का परीक्षाफल किस प्रकार से टक्कर देगा. परीक्षा में खुले तौर पर प्रश्नों के लिक होने के साथ ही ऑरिजनल प्रश्न भी परीक्षा के दौरान बाजार में देखा गया है. यह परीक्षा की पारदर्शिता पर ही बड़ा प्रश्न चिह्न लगाता है. एसएससी द्वारा पहले चरण में गड़बड़ी नहीं होने की बात कह कर आसानी से पल्ला झाड़ लिया था, लेकिन इस चरण की परीक्षा के पहले पटना व नवादा में बड़े पैमाने पर पकड़े गये आधुनिक डिवाइस और सेटरों के बड़े गिरोह ने परीक्षा व्यवस्था पर ही चोट किया है.