25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सोलर लाइट लगी, लेकिन कभी जली नहीं: मुंडा

जमशेदपुर : जमशेदपुर प्रखंड बीस सूत्री कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति के अध्यक्ष राम सिंह मुंडा ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा है कि जमशेदपुर प्रखंड की कई पंचायतों में भी 14वें वित्त आयोग की सरकारी राशि का दुरुपयोग हुआ है. सोलर लाइट, सबमर्सिबल पंप, पानी टैंकर, पंखा आदि सामग्रियों की खरीदारी में घोटाला हुआ है. सरकार […]

जमशेदपुर : जमशेदपुर प्रखंड बीस सूत्री कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति के अध्यक्ष राम सिंह मुंडा ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा है कि जमशेदपुर प्रखंड की कई पंचायतों में भी 14वें वित्त आयोग की सरकारी राशि का दुरुपयोग हुआ है. सोलर लाइट, सबमर्सिबल पंप, पानी टैंकर, पंखा आदि सामग्रियों की खरीदारी में घोटाला हुआ है.

सरकार द्वारा निर्देशित नियमावली का उल्लंघन कर खरीदारी की गयी है. इसी वजह से मध्य सरजमदा पंचायत सचिवालय के पास टाटा पावर के द्वारा लगायी गयी सोलर लाइट की महज मरम्मत कर पूरी राशि का भुगतान कर दिया गया है. उसी पंचायत में ज्योति क्लब के पास डॉ अजय कुमार के द्वारा लगवायी गयी लाइट पर महज बैटरी बदली गयी है. पूर्वी कालीमाटी पंचायत के सामुदायिक विकास केंद्र के पास सोलर लाइट लगने के बाद से वह कभी जली ही नहीं. उन्होंने कहा कि इस वित्तीय अनियमितता की जांच के लिए जिला प्रशासन द्वारा जमशेदपुर प्रखंड की सभी 55 पंचायतों में टीम गठित की जानी चाहिए.

अनियमितता के जिम्मेदार सरकारी अधिकारी, मुखिया एवं एजेंसी पर कार्रवाई होनी चाहिए. विकास कार्य में भ्रष्टाचार को किसी कीमत पर बरदाश्त नहीं किया जायेगा. कुछ भ्रष्ट अधिकारी एवं एजेंसी सरकार को बदनाम करने की कोशिश कर रहे हैं. ऐसे लोगों की पहचान कर राज्य सरकार को उसकी रिपोर्ट भेजी जायेगी.

55 पंचायतों में अनियमितता की जांच के लिए कमेटी बने
बीस सूत्री अध्यक्ष दोषी लोगों की पहचान कर भेजेंगे रिपोर्ट
14वें वित्त आयोग की राशि हर प्रखंड के हर पंचायत में खर्च हुई है, लेकिन सिर्फ पोटका को निशाना बना कर जांच किया जा रहा है. प्रशासन किस भावना से काम कर रहा है यह समझ से परे है. अगर अनियमितता हुई है तो पूरे जिले में जांच होनी चाहिये अौर जो दोषी हैं उस पर कार्रवाई हो.
गणेश सिंह सरदार, अध्यक्ष पोटका मुखिया संघ
14वें वित्त आयोग से प्रखंडवार
प्रखंड आवंटन खर्च राशि शेष
बोड़ाम 2,88,35,623 2685656 26149967
पटमदा 44795285 12069988 32725297
जमशेदपुर 134481163 64705129 69776034
पोटका 81214301 43809672 37404629
घाटशिला 51533972 26283460 25250512
मुसाबनी 41332390 11538678 29793712
डुमरिया 27022085 18447721 8574364
गुड़ाबांधा 14729772 240284 14489488
धालभूमगढ़ 20776878 19912405 864473
चाकुलिया 45781414 22526094 23255320
बहरागोड़ा 62353953 28207937 34146016
कुल 552856836 250427024 302429812
पंचायतों ने खर्च कर दिये 25 करोड़ रुपये
पंचायत क्षेत्र में विकास के लिए 14वें वित्त आयोग से सीधे राशि दी जाती है. पंचायतों को 18 से 22 लाख रुपये आबादी के हिसाब से प्रतिवर्ष दिये जा रहे हैं. जिले के 231 पंचायतों में अब तक 25 करोड़ से अधिक का फंड खर्च किया जा चुका है. 14वें वित्त आयोग से पंचायतों को 55.28 करोड़ रुपये दिये गये थे जिसमें 25.04 करोड़ रुपये खर्च किये जा चुके हैं. 30.24 करोड़ इस मद में शेष है. 14वें वित्त आयोग के अलावा दूसरी योजनाओं से भी पंचायतों को विकास राशि मिलती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें