मामला एकता चौक स्थित फैशन पार्क रेडिमेड दुकान का
Advertisement
कपड़े वापस करने गयी महिला का बैग गायब
मामला एकता चौक स्थित फैशन पार्क रेडिमेड दुकान का महिला ने थाने में आवेदन देकर दुकान के स्टाफ पर बैग चाेरी करने का लगाया आरोप भभुआ नगर : रविवार को एकता चौक के समीप स्थित फैशन पार्क रेडिमेड दुकान में उस वक्त हड़कंप मच गया जब खरीदे कपड़े वापस करने एक महिला जब दुकान में […]
महिला ने थाने में आवेदन देकर दुकान के स्टाफ पर बैग चाेरी करने का लगाया आरोप
भभुआ नगर : रविवार को एकता चौक के समीप स्थित फैशन पार्क रेडिमेड दुकान में उस वक्त हड़कंप मच गया जब खरीदे कपड़े वापस करने एक महिला जब दुकान में पहुंची. दुकान से ही उसका मंगलसूत्र, रुपये व कागजात से भरे बैग गायब हो गया. इस घटना के बाद दुकान में अफरातफरी का माहौल रहा. इस मामले में महिला ने नगर थाने में दुकान के स्टॉफ पर बैग गायब करने का आरोप लगाते हुए आवेदन दिया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार, चैनपुर थाना क्षेत्र के अमाव गांव की रहनेवाली गीता देवी ने एक फरवरी को उपरोक्त दुकान से कपड़ों की खरीदारी की थी. कपड़ों में कुछ कमी के कारण उसे लौटाने के लिए महिला जब दुकान पहुंची,
तो दुकान के स्टॉफ को खरीदे गये कपड़े का बिल अपने पर्स से निकाल कर दिया. इसके बाद स्टॉफ ने महिला को कुछ देर इंतजार करने की बात कह कर उसे बैठने को कहा. दिये गये आवेदन के अनुसार, महिला ने बताया कि बैठने के दौरान मेरा ध्यान कहीं और चला गया. उसी दौरान मौका पाकर दुकान के स्टॉफ ने मेरा बैग गायब कर दिया. इसमें सोने का मंगलसूत्र, अंगूठी, 3630 रुपये के अलावा जरूरी कागजात थे. बैग गायब होने पर जब शोर मचाया गया, तो दुकानदार द्वारा डांट-फटकार कर उसे वहां से भगा दिया गया. हो-हंगामे के दौरान आसपास के लोग भी जुटे थे. दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे पर बैग गायब होने की जानकारी लेने की कोशिश की गयी, तो पता चला कि उस वक्त कैमरा बंद था. थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने बताया कि महिला का आवेदन प्राप्त हुआ है. जांच की प्रक्रिया जारी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement