भागलपुर : अंगधात्री शक्ति पीठ की ओर से बूढ़ानाथ मंदिर परिसर में रविवार को अंगधात्री नवरात्र की नवमी पर हवन पूजन, कन्या पूजन व भंडारा हुअा. पंडित अशोक ठाकुर, युवाचार्य गोपाल भारती गौड़ के संचालन में प्रधान यजमान मनोज कुमार सिंह ने देवी पूजन, हवन यज्ञ व कन्या पूजन किया. भंडारा में सैकड़ों श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया.
हवन यज्ञ में डॉ जयंत जलद, राकेश ओझा, संतोष झा, लीला देवी, राजेश अग्रवाल, निर्भय अग्रवाल, विभा देवी, सुनयना देवी, दीपशिखा, कुणाल आदि ने हिस्सा लिया. आचार्य अशोक ठाकुर ने बताया कि मां अंगधात्री मां भवानी स्वरूप हैं. गोपाल भारती गौड़ ने बताया सोमवार को दशमी पर प्रतिमा का विसर्जन होगा. मौके पर गौतम शर्मा, सौरभ काजू, राजीव, उत्तम, प्रज्जवल, निपुण आदि उपस्थित थे.