10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कदाचार करते दो छात्र पकड़ाये

बीएसएससी. परीक्षा में 7130 में मात्र 3400 अभ्यर्थी हुए शामिल बिहार कर्मचारी चयन आयोग द्वारा आयोजित प्रथम इंटर स्तरीय संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा के दौरान कदाचार के आरोप में दो छात्र को हिरासत में लिया गया. 7130 अभ्यर्थियों में से मात्र 3400 अभ्यर्थी ही परीक्षा में उपस्थित पाये गये. जमुई : राज्य सरकार के निर्देशानुसार रविवार […]

बीएसएससी. परीक्षा में 7130 में मात्र 3400 अभ्यर्थी हुए शामिल

बिहार कर्मचारी चयन आयोग द्वारा आयोजित प्रथम इंटर स्तरीय संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा के दौरान कदाचार के आरोप में दो छात्र को हिरासत में लिया गया. 7130 अभ्यर्थियों में से मात्र 3400 अभ्यर्थी ही परीक्षा में उपस्थित पाये गये.
जमुई : राज्य सरकार के निर्देशानुसार रविवार को जमुई, खैरा और बरहट प्रखंड के कुल 12 केंद्रों पर बिहार कर्मचारी चयन आयोग द्वारा प्रथम इंटर स्तरीय संयुक्त प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन किया गया.इस बाबत जानकारी देते हुए परीक्षा के नोडल पदाधिकारी सह डीआरडीए के निदेशक राम निरंजन चौधरी ने बताया कि परीक्षा को लेकर कृत्यानंद मध्य विद्यालय मलयपुर,प्लस टू परियोजना कामिनी बालिका उच्च विद्यालय मलयपुर,प्लस टू उच्च विद्यालय जमुई,मणिद्वीप अकादमी जमुई,आवासीय रामकृष्ण उच्च विद्यालय कृष्णपट्टी,केकेएम कालेज जमुई,प्लस टू उच्च विद्यालय जमुई बाजार,राज्य संपोषित प्लस टू बालिका उच्च विद्यालय,श्यामा प्रसाद सिंह महिला
कालेज,सरस्वती अर्जुन एकलव्य महाविद्यालय,डीएवी पब्लिक स्कूल मनियड्डा और प्लस टू उच्च विद्यालय खैरा को परीक्षा केंद्र बनाया गया था.इन सभी परीक्षा केंद्रों पर लगभग 7130 अभ्यर्थियों के बैठने की व्यवस्था की गयी थी और 3400 अभ्यर्थी ही परीक्षा के दौरान उपस्थित पाये गये.सभी परीक्षा केंद्रों पर पूरे परीक्षा प्रक्रिया की वीडियोग्राफी करायी गयी और पुलिस बल की पर्याप्त संख्या में व्यवस्था की गयी थी.उन्होंने बताया कि प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर त्रिचक्रीय सुरक्षा की व्यवस्था की गयी थी. सभी परीक्षा केंद्र पर एक-एक दंडाधिकारी व पर्यवेक्षक की व्यवस्था की गयी थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें