समस्तीपुर : वकील विजय कुमार पोद्दार हत्याकांड में नगर पुलिस ने रविवार शाम एक युवक को गिरफ्तार किया है. उससे गहन पूछताछ की जा रही है. पुलिस को उम्मीद है कि उक्त युवक से हत्याकांड पर से परदा हट सकता है. हालांकि, पुलिस इस बारे में अभी कुछ नहीं बता पा रही है. चर्चा है कि उक्त अपराधी की तसवीर सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है.
बता दें कि उक्त युवक पूर्व में रेलवे के दो संवेदकों की हत्या के मामले में जेल जा चुका है. उक्त संवेदक की लाश गत वर्ष मार्च महीना में वैशाली जिले में मिला था. दोनों संवेदक जितवारपुर के रहने वाले थे. उसे भोज खिलाने के बहाने ले जाकर हत्या कर दी गयी थी.