12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

साइबर अपराधी आपके पैसे से कर रहे खरीदारी

सावधान . एटीएम का क्लोन बना कर साइबर अपराधी बैंक खाते में लगा रहे हैं सेंध गोपालगंज : मोबाइल पर कॉल करने के बाद गोपनीय नंबर मालूम कर साइबर अपराधी आपके पैसे से खरीदारी कर रहे हैं. एटीएम का क्लोन बना कर बैंक खाते में सेंध लगाने के केस भी लगातार सामने आ रहे हैं. […]

सावधान . एटीएम का क्लोन बना कर साइबर अपराधी बैंक खाते में लगा रहे हैं सेंध

गोपालगंज : मोबाइल पर कॉल करने के बाद गोपनीय नंबर मालूम कर साइबर अपराधी आपके पैसे से खरीदारी कर रहे हैं. एटीएम का क्लोन बना कर बैंक खाते में सेंध लगाने के केस भी लगातार सामने आ रहे हैं. सावधान करने के बावजूद लोग इनके झांसे में आकर ठगी के शिकार हो रहे हैं. जिले में पिछले छह माह में 160 से ज्यादा ऑनलाइन ठगी के मामले आ चुके हैं. एक भी केस का खुलासा नहीं हो पाया है.
क्या है साइबर क्राइम : इंटरनेट के जरिये किये जानेवाले अपराध को साइबर क्राइम कहा जाता है. फेसबुक पर अश्लील तसवीर, मैसेज, वीडियो अपलोड करना इसी श्रेणी में आता है. इसके अलावा बैंक की जानकारी से लेकर पैसा निकालना, क्रेडिट कार्ड हैक कर खरीदारी करना, कंप्यूटर हैक करना साइबर क्राइम है. सोशल साइट्स पर चैटिंग करनेवाले की पहचान संभव नहीं है. तकनीक से यह तो पता लगाया जा सकता है कि किस कंप्यूटर या किस नंबर के मोबाइल से ऑनलाइन ठगी की गयी है, लेकिन कौन उपयोग कर रहा था, यह खुलासा करने की तकनीक ही नहीं है.
फर्जी नाम से जारी न हो सिम कार्ड : साइबर एक्सपर्ट पुलिस अधिकारी धर्मेंद्र कुमार का कहना है कि मोबाइल के सिम कार्ड जारी करने के लिए और सख्त सिस्टम विकसित करने की जरूरत है. ऐसी स्क्रीनिंग होनी चाहिए कि किसी भी सूरत में कोई फर्जी आइडी देकर सिम कार्ड जारी न करवा सके. आधार कार्ड से जारी सिम में फर्जीवाड़ा होने की उम्मीद कम है.
केस-एक
बैंक-पुलिस ने नहीं की कार्रवाई : बबीता : कुचायकोट के भठवा परशुराम गांव की रहनेवाली बबीता देवी बैंक ऑफ इंडिया की ग्राहक हैं. इनके खाते से ऑनलाइन 67 हजार रुपये की खरीदारी कर ली गयी. 25 जनवरी को खाते से पैसा गायब होने की जानकारी मिली. पुलिस ने मामले में प्राथमिकी दर्ज नहीं की और न ही बैंक ने पैसा रिकवरी के लिए कोई एक्शन लिया.
केस-दो
मॉल में कर ली ऑनलाइन खरीदारी : विशंभरपुर थाना क्षेत्र के तिवारी मटिहनिया गांव के चंदन कुमार तिवारी के खाते से जनवरी महीने में 30 हजार रुपये की ऑनलाइन खरीदारी कर ली गयी. यूपी के मॉल में साइबर अपराधियों ने ऑनलाइन खरीदारी की. पुलिस अगर केस दर्ज कर जांच करती, तो साइबर अपराधियों को पकड़ा जा सकता था. बैंक भी ध्यान नहीं दे रहा है.
कहते हैं पुलिस अधीक्षक
साइबर अपराध से जुड़े मामले की तहकीकात चल रही है. साइबर अपराधियों का नेटवर्क बड़ा है. पुलिस शिकायत मिलने पर कार्रवाई कर रही है. आम लोगों को भी साइबर अपराधियों के बारे में किसी तरह के जानकारी मिलने पर पुलिस की मदद करनी चाहिए.
रविरंजन कुमार, एसपी, गोपालगंज

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें