बदलाव. तैयार हो रहा नया प्रस्ताव
Advertisement
थानों व प्रखंडों का बदलेगा अब भूगोल
बदलाव. तैयार हो रहा नया प्रस्ताव सीवान : अब जल्द ही जिले के थानों व प्रखंडों का भूगोल बदला-बदला सा नजर आयेगा. इसको लेकर जिलाधिकारी के स्तर से विभागीय कार्य शुरू हो गयी है. इसको लेकर मुख्य सचिव ने जिलाधिकारी को आदेश दिया था कि थानों व प्रखंड का भूगोल का बदलाव करना है, क्योंकि […]
सीवान : अब जल्द ही जिले के थानों व प्रखंडों का भूगोल बदला-बदला सा नजर आयेगा. इसको लेकर जिलाधिकारी के स्तर से विभागीय कार्य शुरू हो गयी है. इसको लेकर मुख्य सचिव ने जिलाधिकारी को आदेश दिया था कि थानों व प्रखंड का भूगोल का बदलाव करना है, क्योंकि निश्चय यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री से लोगों ने शिकायत की थी कि सीमा सही नही होने के कारण आने-जाने में मुख्यालय में परेशानियां होती हैं और अपना कोई कार्य कराने के लिए दूसरे प्रखंड मुख्यालय या थानों पर जाना पड़ता है, क्योंकि वह नजदीक है. लेकिन, वहां कोई कार्य नहीं हो पता है. इसके बाद से यह निर्णय सरकार ने लिया है कि सभी वैसे थानों व प्रखंडों के गांवों की सीमा का बदलाव होगा. जिसकी सीमा से नजदीक का इलाका होगा, उसी से जोड़ा जायेगा.
इसको लेकर जिलाधिकारी महेंद्र कुमार व एसपी सौरभ कुमार साह ने प्रस्ताव तैयार करने की जिम्मेवारी अनुमंडल पदाधिकारी व अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सीवान सदर और महाराजगंज को दी गयी है. प्रस्ताव तैयार होने के बाद जल्द ही जिलाधिकारी के स्तर से रिपोर्ट सरकार को भेजी जायेगी. इसको लेकर प्रक्रिया भी शुरू हो गयी है. मालूम हो कि मुख्यमंत्री से लोगों ने शिकायत की थी कि प्रखंडों व थानाें की सीमा दूर होने को लेकर आने-जाने में परेशानियां होती है और समीप में ही प्रखंड व थाने का इलाका होता है, जो हमलोगों के इलाके में नहीं आता है. वहीं, जो क्षेत्र दूर हैं, उसे नजदीक के प्रखंड व थानों से जोड़ने का कर्य किया जाये. शुरू हुए सर्वेक्षण का कार्य जल्द ही पूरा कर देना है, ताकि रिपोर्ट सरकार को भेजी जा सके. इसको लेकर शुरू हुए कार्य से लग रहा है कि कुछ प्रखंडों व थानों के गांवों की सीमा में परिवर्तन हो सकता है. इस परिवर्तन से लोग अपनी समस्याओं को लेकर निकट के प्रखंड या थानों को जा सकेंगे. पहले दूर थाना व प्रखंड होने को लेकर लोगों को अपनी शिकायत लेकर जाने में परेशानियां होती थीं. इसी कारण लोगों ने मुख्यमंत्री से शिकायत की थी.
इन पंचायतों का हो सकता है प्रखंड क्षेत्र का बदलाव
प्रभात खबर ने रविवार को सरकार की प्रस्तावित इस रिपोर्ट को लेकर अपने प्रतिनिधियों के माध्यम से अपने स्तर पर एक रिपोर्ट जिले का मुआयना करते हुए तैयार की, जिसे प्रस्तुत किया जा रहा है. इसमें सामने आया है कि सीवान जिले की कई ऐसी पंचायतें है, जो अपने मुख्यालय से दूर है और दूसरे प्रखंड के मुख्यालय से नजदीक है. इसके कारण यहां के लोग किसी कार्य को लेकर इसी मुख्यालय को जाते हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement